बादलपुर पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ में जबकि दूसरे को कॉम्बिंग के दौरान किया गिरफ्तार
संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में केटीएम बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया ,वहीं पुलिस ने दूसरे बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान पकड़ लिया। यह बदमाश केटीएम बाइक पर सवार होकर आम जनमानस के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।
दरसअल, रविवार रात को बादलपुर पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान केटीएम बाइक पर सवार पुलिस को दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन पुलिस के रोकने पर बाइक सवारों ने अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से दौड़ा दिया। पुलिस ने जब उनका पीछा करना शुरू किया तो उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग पुलिस की। पुलिस की फायरिंग से वह घबरा गए और उनकी मोटरसाइकिल गिर गई और इसी दौरान एक बदमाश के पैर में भी गोली लग गई।
घायल बदमाश की पहचान दिलबर उर्फ जावेद के रूप में हुई जोकि दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने उसके साथी को भी कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दूसरे बदमाश की पहचान मोहम्मद तालिब के रूप में हुई या गाजियाबाद का रहने वाला है। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
बदमाशों के कब्जे से एक केटीएम मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस व अन्य सामान बरामद हुआ है। यह दोनों बड़े ही शातिर किस्म के लुटेरे हैं जो केटीएम बाइक पर सवार होकर लोगों के साथ लूटपाट और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। फिलहाल पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।