गोंडा: हरियाणा के पहलवानों के आरोप में घिरे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। सांसद बृजभूषण ने कहा है कि अयोध्या में 5 जून को संत बोलेंगे और सब सुनेंगे। उन्होंने इसके साथ ही इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को मंथरा करार दिया है। सांसद बृजभूषण ने भगवान राम से खुद की तुलना कर डाली। उन्होंने कहा है कि राम के वनवास में मंथरा और कैकेयी का रोल था।
गोंडा के रघुकुल विद्यापीठ में बोलते हुए बृजभूषण ने कहा, ‘अगर भगवान राम का राज्याभिषेक हो गया होता तो वह मर्यादा पुरुषोत्तम नहीं बन पाते।’ उन्होंने कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि हुड्डा एक तथाकथित नाबालिग लड़की को लेकर आ गए। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप पर केस दर्ज हुआ। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस अपना काम करेगी।
‘डोनाल्ड ट्रंप भी हुए परेशान’
कैसरगंज सांसद मंच से बोलते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि यौन शोषण के आरोप से लोग आत्महत्या कर लेते हैं। इस क़ानून से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक परेशान हैं। मुझे अब इस उम्र में एक और लड़ाई लड़नी है। पहलवानों पर हमने करोड़ों रुपये खर्च किए। जो लोग पैर छूते थे आज उनकी भाषा ही बदल गई।’
बृजभूषण अपने पड़ोसी जिले अयोध्या में 5 जून को होने वाली जन चेतना रैली की तैयारी बैठक में पहुंचे थे। रैली में संतों ने 11 लाख लोगों का आह्वान किया है। पहलवानों का धरना जंतर-मंतर पर एक महीने से जारी है। बृजभूषण सिंह और पहलवानों ने नार्को टेस्ट की बात भी की है।