संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में सस्ते गल्ले की राशन की 6 दुकानों के लिए बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में लॉटरी के माध्यम से ड्रा हुआ। यह ड्रॉ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में रिक्त चल रही राशन की दुकानों के लिए किया गया। जिसमें 5 दुकानों के लिए ड्रा हुआ जबकि छठी दुकान मृतक आश्रित के लिए रिक्त चल रही थी। इन सभी राशन की दुकानों के लिए ड्रॉ के माध्यम से विक्रेताओं का चयन किया गया।
दरअसल, गौतम बुध नगर में सस्ते गल्ले राशन की 6 दुकानें रिक्त चल रही थी। जिनमें प्राधिकरण के अधिसूचित ग्राम नवादा, अच्छेजा, भनौता, मुद्दीनपुर कानावनी, जौनसमाना (सादोपुर) तथा ग्राम बीरमपुर (मृतक आश्रित) में रिक्त चल रही थी। जिनके लिए जिला प्रशासन के द्वारा पिछले महीने अधिसूचना जारी की गई थी। इन्हीं दुकानों के लिए बृहस्पतिवार को जिला कलेक्ट्रेट में लॉटरी के द्वारा ड्रॉ के माध्यम से आवेदकों का चयन किया गया।
जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने बताया कि चयन समिति के द्वारा आवेदकों के समक्ष लॉटरी के माध्यम से विक्रेताओं का चयन किया गया। जिसमें ग्राम नवादा की उचित दर दुकान के लिए सुरेंद्र सिंह, ग्राम अच्छेजा की उचित दर दुकान के लिए कुसुम कुमारी, ग्राम भनौता उचित दर दुकान के लिए प्रदीप कुमार, ग्राम मुद्दीनपुर कानावनी की उचित दर दुकान के लिए शैलेंद्र गौतम, जौनसमाना सादोपुर की उचित दर दुकान के लिए रोहित तथा बीरमपर (मृतक आश्रित) की उचित दर दुकान के लिए विनोद कुमार का चयन हुआ।
चमन शर्मा ने बताया कि इन सभी छह दुकानों में एक मृतक आश्रित के लिए आरक्षित थी बाकी पांच अन्य सस्ते गल्ले की राशन की दुकानों के लिए 29 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से लॉटरी के द्वारा ड्रॉ के माध्यम से अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को लॉटरी ड्रॉ के माध्यम से संपन्न हुई।