नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए बन रहे एनएच-48 समालखा के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर गया। हादसे में एक क्रेन ऑपरेटर की मौत हो गई। उस पर सामग्री उठाने और ले जाने की जिम्मेदारी थी।
पुलिस ने बताया कि जेसीबी चालक की पहचान शकील पुत्र अब्दुल रहमान उम्र 35 वर्ष निवासी भरतपुर (राजस्थान) के रूप में की गई है। कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। जांच के लिए साइट सुपरवाइजर और साइट मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है।
निर्माणाधीन अंडरपास में मिट्टी गिरने से एक मजदूर दबा
उधर, आइजीआइ एयरपोर्ट थाना इलाके में एक निर्माणाधीन अंडरपास में मिट्टी गिरने से सड़क धंसने का मामला सामने आया है। जिसमें एक श्रमिक दब गया जिसे बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस व दमकल के कर्मचारियों ने निकालकर अस्पताल भिजवाया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर 3.41 बजे उक्त निर्माणाधीन अंडरपास में मिट्टी गिरने से वहां पर काम कर रहा एक मजदूर मिट्टी के चपेट में आ गया। ये इलाका आइजीआइ थाना क्षेत्र में आता है। हालांकि इसकी सूचना वसंत कुंज साउथ थाना एसएचओ को मिली।
सूचना के बाद मौके पर दमकल विभाग की एक गाड़ी और एसएचओ वसंत कुंज साउथ भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए। फिर मिट्टी में दबे मजदूर को तुरंत बाहर निकाल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है।