डोडा। जम्मू कश्मीर और लद्दाख में शनिवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। लद्दाख में आए भूकंप का रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 रही। वहीं, 10 मिनट के बाद जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 रही।
भूकंप की वजह से किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, लद्दाख में भूकंप रात 9:44 बजे आया। जबकि डोडा में भूकंप 10 मिनट बाद रात 9:55 बजे आया। लद्दाख में आए भूकंप का केंद्र लेह से 271 किमी दूर था। वहीं, डोडा में भूकंप का केंद्र 18 किलोमीटर जमीन के अंदर रहा।
गनीमत है कि भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
भूकंप की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों शनिवार को फिर से भूकंप का झटका महसूस किया गया। इस बार भूकंप का केंद्र रामबन था। पांच दिन में जम्मू-कश्मीर में यहां सातवां झटका है। जम्मू-कश्मीर को भूकंप की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील माना जाता है। एक सप्ताह से खासकर डोडा, किश्तवाड़ और रामबन में यह झटके महसूस किए जा रहे हैं।
गुरुवार को पांच बार महसूस हुए भूकंप के झटके
शनिवार दोपहर दो बज कर तीन मिनट पर आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता तीन मापी गई है और इसका केंद्र रामबन में जमीन से नीचे पांच किलोमीटर पर है। लगातार झटकों से लोग दहशत में हैं।
इससे पूर्व मंगलवार को रामबन से सटे जिला डोडा और कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में आए भूकंप में छह मकान क्षतिगस्त हो गए थे और दो लड़कियां जख्मी हुई थीं। इसके बाद गुरुवार 14 जून को पांच बार झटके महसूस किए गए।