संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने जन सुविधा केंद्र संचालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। बाइक सवार बदमाशों ने संचालक के सर पर अवैध हथियार की बट मारकर घायल कर दिया और उसके बैग को लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि वह जन सुविधा केंद्र से अपने घर लौट रहा था और उसके बैग में चार लाख बारह हजार रुपये व जरूरी डॉक्यूमेंट थे। जिन्हें बाइक सवार बदमाश लूट कर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में टीमें गठित कर रहे हैं।
दरअसल, घटना सोमवार देर शाम की है जहां पर बादलपुर थाना क्षेत्र के अच्छेजा गांव में एसबीआई जन सुविधा केंद्र संचालक स्कूटी से घर लौट रहा था तभी दो बाइक सवार बदमाश आए और तमंचे की बट मारकर संचालक को घायल किया और उसका बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने आसपास के लोगों से शोर मचा कर मदद की मांग की हालांकि जब तक लोग मौके पर पहुंचे बदमाश वहां से फरार हो गए थे घायल पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मुआयना करते हुए बदमाशों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित कर दिए।
एडीसीपी सेंट्रल जॉन डॉ राजीव दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि बादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार रात लगभग 9:30 बजे अच्छेजा गांव निवासी विक्रम सिंह स्कूटी से घर लौट रहा था। विक्रम अच्छेजा गांव में एसबीआई का सुविधा केंद्र चलाता है। वह शाम को जन सुविधा केंद्र को बंद कर जब घर के लिए निकला तभी पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आए और तमंचे की बट मारकर विक्रम को घायल कर दिया और विक्रम से एक बैग लेकर फरार हो गए। इस बैग में ₹412000 तथा कुछ जरूरी कागजात थे। लूट की घटना पर डीसीपी सेंट्रल, एडीसीपी और एसीपी सहित थाना प्रभारी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पीड़ित ने घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना दी जिसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे वही पीड़ित की तहरीर के आधार पर बादलपुर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।