उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी डीएस चौहान और डीओपीटी में सचिव राधा चौहान की बेटी को नोएडा में बेशकीमती कोठी गिफ्ट में मिली. जिसके बाद यह परिवार सुर्खियों में आ गया. दंपति की बेटी का नाम अंशुला चौहान है. वह लॉ (कानून) में स्नातक की पढ़ाई करने के बाद अब मास्टर्स कर रही हैं.
जानकारी के मुताबिक, अंशुला चौहान नोएडा के सेक्टर 15A के प्लॉट नंबर 109 पर लगभग 200 वर्ग मीटर में बनी आलीशान कोठी की मालिक हैं. लगभग डेढ़ साल पहले 25 नवंबर 2021 को अंशुला चौहान को यह कीमती कोठी अरुणा मोहन ने गिफ्ट की थी. नोएडा विकास प्राधिकरण में बकायदा फीस देकर Transfer Memorendum रजिस्टर्ड करवाया गया.
4593.75 प्रति वर्ग मीटर की दर से 9 लाख 18 हजार 750 रुपये ट्रांसफर डीड में भी अदा किए गए. डेढ़ साल पहले डीएस चौहान की बेटी अंशुला चौहान को उपहार में दी गई इस करोड़ों की कीमती कोठी के कागजात अब सामने आए हैं, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं.
लोग इसे देखकर कह रहे हैं किआईपीएस पिता यूपी पुलिस के डीजीपी रहे हों और आईएएस मां भारत सरकार के डीओपीटी में सचिव हों तो बेटी को करोड़ों का गिफ्ट मिल ही सकता है.
लेकिन जब इस गिफ्ट डीड की तारीख 26 नवंबर 2021 पर गौर किया गया तो पता चला उस वक्त डीएस चौहान एडीजी इंटेलिजेंस थे. करोड़ों की कोठी गिफ्ट करने वाली अरुणा मोहन के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला वह 1964 बैच के सीनियर आईपीएस रहे राजेंद्र मोहन की पत्नी हैं.
अरुणा मोहन की नहीं है कोई संतान
राजेंद्र मोहन का बीते साल किडनी की बीमारी के चलते देहांत हो गया था. जब राजेंद्र मोहन केंद्रीय सुरक्षा बल में डीजी के पद पर थे तब डीएस चौहान सुरक्षा बल में उनके अधीन डीआईजी थे. तभी से दोनों परिवारों के बीच परिवारिक रिश्ते बने.
राजेंद्र मोहन और अरुणा मोहन की कोई संतान न होने के चलते कहा जा रहा है कि उन्होंने डीएस चौहान की बेटी अंशुला चौहान को ही अपनी बेटी मानकर यह कोठी गिफ्ट की है.
फिलहाल इस मामले पर पूर्व डीजीपी डीएस चौहान ने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.