कानपुर शहर में जलभराव की समस्या को लेकर कार के ऊपर बंधी नाव में बैठकर विरोध प्रदर्शन करना सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को महंगा पड़ गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने में विधायक की कार का पुलिस ने दो हजार रुपये का चालान काट दिया।
बारिश के बाद शहर में जगह-जगह हुए जलभराव के बाद शुक्रवार को आर्यनगर विधायक अमिताभ एक कार के ऊपर बंधी नाव में बैठकर हाथ में पतवार पकड़े हुए निकले। उनके साथ उनके समर्थक भी थे। उन्होंने विरोध प्रदर्शन का नायाब तरीका निकाला है।
इसे देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीर वाहनों को रोककर उन्हें देखने लगे। इस दौरान कई लोगों ने उनका मोबाइल से वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उनका काफिला सरसैया घाट से बड़े चौराहे तक गया।
यातायात पुलिस ने वाहन का चालान काटा
सिविल लाइंस में शिवाला के पास से गुजरते ही यातायात पुलिस ने सड़क स्टंट करने पर वाहन का चालान काट दिया। पहले उनके विरोध प्रदर्शन और बाद में किए गए चालान की कॉफी भी लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब शेयर की।