संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रजिस्ट्री और पजेशन की मांग को लेकर एक बार फिर बड़ी संख्या में घर खरीदार एक मूर्ति चौक पर जमा हुए। यहां पर घर खरीदा पिछले 6 महीने से ज्यादा समय से रविवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार की बैठक में घर खरीदारों ने पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बैठक पर विस्तार से चर्चा की और आगे की रणनीति पर बात की।
नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हमें अपनी बात रखने के लिए पूरा समय दिया जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि रजिस्ट्री जल्द से जल्द शुरू करवाना उनकी प्राथमिकता है और उन्होंने साथ ही कहा कि जिन्हें अब तक घर नहीं मिला है उन्हें घर दिलवाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। अभिषेक कुमार ने बताया कि हमें उम्मीद है कि जल्द सरकार से घर खरीदारों को राहत मिलेगी।
आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे चंदन सिन्हा, महेश यादव, अनुपमा मिश्रा, विभूति, पुरुषोत्तम कुमार, शशांक माहेश्वरी और सीवी सिंह ने कहा कि जब तक रुके प्रोजेक्टो में काम फिर से शुरू नहीं हो जाते तब तक हर रविवार को घर खरीदा अपनी मांगों के समर्थन में इसी तरह जुटते रहेंगे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी उनका लगातार जारी रहेगा।
आंदोलन में लगातार शामिल हो रहे दिनकर कुमार, राजकुमार, अभिषेक जैन और ज्योति जायसवाल ने कहा कि घर खरीदारों की एकजुटता की वजह से ही हमारी आवाज को सुना जा रहा है उन्होंने कहा कि सभी घर खरीदार एकजुट रहेंगे और अपना हक जरूर लेकर रहेंगे। बैठक में एसपी गुप्ता, विकास, दीपक गुप्ता, आशुतोष, अमित और अन्य ले सहित बड़ी संख्या में घर खरीददारों ने हिस्सा लिया।
रविवार की बैठक में इको विलेज वन, इको विलेज दो, इको विलेज तीन, कासा ग्रीन्स वन, संस्कृति प्रोजेक्ट, देविका गोल्ड होम्ज, ऐश्वर्याम सोसाइटी, आर सिटी रेजिडेंसी पार्क, श्री राधा एक्वा गार्डन और अजनारा होम्स सहित कई सोसायटीयो के घर खरीददारों ने हिस्सा लिया।