ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा छोटे और बड़े सभी अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। पुलिस न्यायालय के द्वारा शुक्रवार को सात कुख्यात माफियाओं पर नकेल कसते हुए उनकी बीस करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क किया गया है। वही गुंडा एक्ट में 9 आरोपियों को जिला बदर किया गया है।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व मे अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से माफियाओं के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है शुक्रवार को जिला न्यायालय गौतम बुद्ध नगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत सात माफियाओं की संपत्ति कुर्क की गई व गुंडा एक्ट के तहत नो बदमाशों को जिला बदर किया गया।
पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतम बुध नगर के द्वारा शासन द्वारा घोषित अपराधियों की लिस्ट में शामिल कुख्यात माफियाओं पर उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के द्वारा कार्यवाही करते हुए उनकी संपत्तियां कुर्क की गई।
- गाजियाबाद के रिस्टल निवासी अमित कसाना की 2 संपत्तियां कुर्क की गई। जिनमें फरखनगर में दो मंजिला मकान में बने कमरे जिनकी कीमत 14,22,36,949 व ग्राम रिस्तल में दो मंजिला मकान जिसकी कीमत 3,01,30,000 है।
- हरियाणा के जनपद गुरुग्राम निवासी मोहित कुमार गोयल की दो चल संपत्ति गोल्ड के रूप में जो नोएडा के सेक्टर 18 स्थित मुथूट फाइनेंस लिमिटेड में गिरवी रखी गई है जिनमे गोल्ड 262.200 ग्राम व 238.100 जिनकी कीमत 30 लाख रुपये को सीज किया गया है।
- हरियाणा के सेक्टर 11 फरीदाबाद निवासी अनिल राणा के फ्लैट नंबर 201 उत्सर्ग गवर्नमेंट प्लॉट नंबर जीएच 26 सेक्टर 65 थाना आदर्श नगर जिला फरीदाबाद हरियाणा को सीज किया गया है जिसकी कीमत 81,22,500 है।
- जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सदर भाभा नगर निवासी दीपक कुमार जो वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर म्यु दो थाना दादरी में रहता है उसकी चल संपत्ति कार वैगनआर जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपए दूसरी कार हुंडई एसेंट जिसकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये, सेक्टर म्यु दो स्थित एफ एफ ब्लॉक फ्लैट नम्बर 213 जिसकी कीमत 45 लाख रुपये है इन सभी को सीज किया गया है।
- जिला गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के ग्राम नाहर निवासी वसीम की चल अचल संपत्ति पुश्तैनी जमीन 120 वर्ग गज पर बने मकान ग्राम नाहर थाना मसूरी को कुर्क किया गया है जिसकी कीमत ₹2753029 है।
- जिला गाजियाबाद के थाना मसूरी ग्राम नाहर निवासी आबिद उर्फ बिल्लोरी की पुश्तैनी बेनामी जमीन 150 वर्ग गज पर बना मकान को कुर्क किया गया है जिसकी कीमत 43,05,042 है।
- बिहार के जिला भगलपुर थाना भिहपुर के मथुरापुर गांव निवासी उमेश गुप्ता जो वर्तमान में दिल्ली के थाना ज्योति नगर स्थित अशोक नगर में रहता है के खसरा नंबर 791/7 अशोक नगर स्थित गली नंबर 9 के डी ब्लॉक के 40 वर्ग गज को कुरु किया गया है जिसकी कीमत 90 लाख रुपये है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुध नगर के द्वारा अपराधियों/माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतम बुध नगर द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत इन सात माफियाओं की कुल चल अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है जिसकी कीमत 20,01,92,520 है।
गुंडा एक्ट के 9 आरोपियों को किया जिला बदर
पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतम बुध नगर द्वारा गुंडा एक्ट के अंतर्गत 9 आरोपियों को जिला बदर किया गया है जिनमें नोएडा के सदरपुर निवासी नवीन विश्वास, जारचा थाना के बिसाहड़ा गांव निवासी हरिओम, थाना कासना के गांव सलेमपुर गुर्जर निवासी राहुल, थाना जारचा कस्बा जारचा निवासी राहुल, थाना दनकौर के बिलासपुर निवासी हाशिम, थाना जारचा के सीधीपुर गांव निवासी प्रताप उर्फ छोटू, थाना दादरी निवासी राजेश, थाना दनकौर निवासी योगेश और थाना बादलपुर के छपरोला निवासी अभिषेक को पुलिस कमिश्नरेट ने गौतम बुध नगर की सीमाओं से जिला बदर किया है।