संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस की हिस्ट्रीशीटर बदमाश से मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश बेहोश हो गया जिसको ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और तीन कारतूस बरामद की है।
दरअसल, गांव नगला नैनसुख निवासी हिस्ट्रीशीटर मुकेश उर्फ मुक्की को पुलिस ने कोट नहर के पास से आनंदपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया था जिसके बाद पुलिस बदमाश को लेकर तमंचे की बरामदगी के लिए उसके बताएगी जगह पर पहुंची वहीं पर पुलिस के कब्जे से छूटकर बदमाश ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से बदमाश बेहोश हो गया जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नगला नैनसुख में बीती 6 जुलाई को आरोपी बदमाश ने सतवीर को मारपीट कर घायल कर दिया गया था इसी मामले में दादरी पुलिस ने नगला नैनसुख गांव निवासी मुकेश उर्फ मुक्की को बुधवार को कोट नहर के पास आनंदपुर गांव जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया जिसके बाद पुलिस उसे वीआईटी कॉलेज के पीछे से अवैध असला बरामदगी के लिए लेकर गई वहीं पर बदमाश ने पुलिस गिरफ्त से छूट कर अवैध हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस के द्वारा की गई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने के कारण बदमाश घायल हो गया जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और तीन कारतूस बरामद किए है बदमाश के खिलाफ थाना दादरी पर पूर्व में ही एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है।
पुलिस की गिरफ्त से फरार होकर बदमाश ने पुलिस पर चलाई गोली
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद बदमाश को तमंचे की बरामदगी के लिए पुलिस लेकर गई तभी पुलिस की गिरफ्त से छूटकर बदमाश ने अवैध तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि पुलिस के कब्जे से बदमाश ने छूटकर पुलिस पर ही अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी जबकि पुलिस ने पहले ही उसको गिरफ्तार कर लिया था और उसी की निशानदेही पर अवैध हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस लेकर गई थी। क्या पुलिस की गिरफ्त से बदमाश इतनी आसानी से छूट गया जिसके बाद उसने तमंचे से पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। बहरहाल पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है।