झांसी : उत्तर प्रदेश में झांसी पुलिस से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां जिले के ट्रैफिक पुलिस ने SSP की गाड़ी का चालान कर दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो के आधार पर देखा तो पाया कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन एसएसपी झांसी के नाम से है जबकि चलाने और बैठने वाला कोई और ही है.
यह पूरा मामला यातायात नियमों के उल्लंघन से जुड़ा है. जहां झांसी के रहने वाले सूर्यवंशी नाम के एक शख्स ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दो पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के सरकारी मोटरसाइकिल जिसका नंबर यूपी 93_AG 0405 था, चलाते हुए कैमरे में कैद हो गए. सूर्यवंशी ने पोस्ट करते हुए लिखा की क्य़ा इनके लिए भी कोई नियम है. जिसके बाद तत्काल पूरे मामले का संज्ञान एसएसपी राजेश ने खुद ही लिया और जांच में पाया कि ट्वीट में दिखाई दे रहा वीडियो मानिक चौक से बस स्टैण्ड के मध्य का है.
एसएसपी ने खुद करवाया चालान
यातायात पुलिस ने पुलिसकर्मियों की सरकारी बाइक का चालान करते हुए 1 हजार रुपए की रसीद सिपाहियों को थमा दी. इस बाबत में एसएसपी राजेश एस का कहना है कि यातायात के नियमों को तोड़ने पर चालान की कार्रवाई जरूर किया जाएगा. फिर वह आम हो खास, चाहे विभाग के सरकारी कर्मचारी ही क्यों ना हो.
जिले में सभी वाहन एसएसपी के नाम से दर्ज हैं, ऐसे में पुलिसकर्मी जो सरकारी बाइक बिना हेलमेट के चला रहे थे. वह भी SSP के नाम ही दर्ज थी. इस मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा यातायात पुलिस को निर्देश कर मोटरसाइकिल का चालान करवाया गया.