संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में यमुना के बाद हिंडन नदी भी अपने उफान पर है और हिंडन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जलस्तर बढ़ने से डूब क्षेत्र में जलभराव होने लगा है अब इसी की वजह से एक यार्ड में खड़ी करीब 400 गाड़ियां पानी में डूब गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में हिंडन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है इसको लेकर पुलिस व प्रशासन के द्वारा लगातार डूब क्षेत्र में फंसे लोगों और आसपास डूब क्षेत्र के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। मंगलवार को हिंडन नदी का जलस्तर और ज्यादा बढ़ गया और हिंडन का पानी सूत्याना गांव के पास बने यार्ड में पहुंच गया। जिसमें करीब 400 गाड़ियां खड़ी हुई थी बताया जा रहा है कि यह ओला कैब कंपनी का यार्ड है। जहां पर फाइनेंस से खींची हुई गाड़ियों को लाकर खड़ा किया जाता है। यहां पर करीब 400 गाड़ियां खड़ी हुई थी। हिंडन का जलस्तर बढ़ने के बाद इस यार्ड में पानी पहुंच गया और यहां पर खड़ी 400 गाड़ियां उस पानी में डूब रही।
ग्रेटर नोएडा के डूब क्षेत्र में काफी अवैध कॉलोनी अभी बनी हुई है। उन सभी मे हिंडन का बाढ़ का पानी पहुंच गया है साथ ही नोएडा के सेक्टर 142 के पास हिंडन नदी के खादर में बनाई गई अवैध पार्किंग बाढ़ में डूब गई है और इसी पार्किंग में भी सैकड़ों गाड़ियां खड़ी हुई थी। गौरतलब है कि हिंडन से सटे डूब क्षेत्र के गांव सूत्याना, कुलेसरा और शहदरा समेत इलाके में पानी भर गया है। इन गांवो में पुलिस और प्रशासन की तरफ से लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट किया जा रहा है जिससे यहां के लोगों को सुरक्षित यहां से निकालकर अस्थाई सुरक्षित आश्रय स्थलों में रखा जा रहा है जहां पर प्रशासन के द्वारा उन्हें रहन-सहन, खान-पान और दवाइयों सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।