कानपुर। शहर में घूम घूम कर लूट की वारदातें कर रहे लखनऊ के दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। रविवार सुबह नौबस्ता थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ मेंदोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है। इस दौरान एक दरोगा भी मामूली रूप से घायल हो गया है।
पुलिस आयुक्त ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को पचास हजार पुरस्कार देने की घोषणा की है। इंस्पेक्टर नौबस्ता जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया पिछले दिनों उनके थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला से चेन लूट की घटना हुई थी। बर्रा में भी एक लूट की घटना हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि इन वारदातों में किसी बाहरी गिरोह का हाथ है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार सुबह हंस पुरम पुलिया नंबर दो पर संदिग्ध लग रहे बदमाशों को घेरा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि पुलिस कार्रवाई में शामिल सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र पांडेय इस दौरान गिरने से घायल हो गए।
पुलिस ने दोनों बदमाशों को अस्पताल पहुंचाया। राजू वर्मा निवासी पारा और राहुल शर्मा निवासी चिनहट के रूप में हुई है। राजू वर्मा के खिलाफ लूट डकैती गैंगस्टर आदि के 17 मामले दर्ज हैं। अपुष्ट जानकारी के अनुसार यह पारा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। वहीं राहुल शर्मा के खिलाफ हत्या और चोरी जैसे गंभीर अपराधों में 7 मुकदमे दर्ज हैं।
इंस्पेक्टर के मुताबिक दोनों से पूछताछ की जा रही है। घर की अन्य लूट की घटनाओं में भी इनके शामिल होने की आशंका है। पुलिस आयुक्त ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को पचास हजार का इनाम देने की घोषणा की है। इमेशन इंस्पेक्टर अनिल कुमार राजेश सिंह नितिन कुमार और आशीष मिश्रा शामिल रहे।