शनिवार की शाम को रतनपुरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव में यूट्यूबर सिंगर फरमानी नाज के चचेरे भाई की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। मृतक खाना खाने के बाद घर से घूमने गया था। आक्रोशित लोगों ने हंगामा करते हुए एक वर्ग के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
रतनपुरी थाना क्षेत्र के मोहम्मद पर माफी गांव निवासी खुर्शीद 18 वर्ष पुत्र वली मोहम्मद मजदूरी का काम करता था। शनिवार की शाम को खाना खाने के बाद खुर्शीद नमाज पढ़ने चला गया, वहां से घूमने निकल गया। सालवा रोड पर पहुंचा तो वहां पहले से ही घात लगाए खड़े तीन चार बदमाशों ने खुर्शीद पर चाकू से हमला कर दिया। घायल ने फोन से परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने खुर्शीद को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने एक पक्ष के लोगों पर खुर्शीद की हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि खुर्शीद यूट्यूबर सिंगर फरमानी नाज का चचेरा भाई था।
खतौली अस्पताल में जमकर हंगामा
अस्पताल में जमकर किया हंगामा पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद यूट्यूब पर सिंगर फरमानी नाज के चचेरे भाई की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व परिजनों ने खतौली के सरकारी अस्पताल में जमकर हंगामा किया मौके पर भारी पुलिस को तैनात कर दिया गया पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है लोगों का आरोप है कि गांव के ही एक पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या की है। पुलिस ने घटना के जल्द ही खुलासे का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया है मौके पर आला अधिकारी पहुंच चुके हैं।
लूट के मामले पहले भी जा चुके हैं जेल
फरमानी नाज के परिवार के लोग पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस के अनुसार कुछ माह पूर्व यूट्यूबर सिंगर फरमानी नाज के परिवार के लोग सरिया लूट के मामले में जेल गए थे। रतनपुरी पुलिस ने उसके परिवार के 8 लोगों को जेल भेजा था। हालांकि खुर्शीद का नाम इस मामले में नहीं था ।वह अपने परिवार के साथ रहकर अलग कार्य कर रहा था।