ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट में घर खरीदारों ने रविवार को एक बार फिर बिल्डर, प्राधिकरण व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। रजिस्ट्री व घर दिलाने की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार आठवें हफ्ते भी खरीदारों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस आंदोलन में लगातार घर खरीदारों की संख्या बढ़ रही है और कई सोसाइटी के लोग भी इस आंदोलन में शामिल हो गए हैं। प्रदर्शन में पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बॉयर्स के द्वारा प्रदर्शन में कई ऐसे घर खरीदार विरोध कर रहे हैं जिन्हें 13 साल से ज्यादा का समय हो गया है और अभी तक अपना घर नहीं मिला है। ऐसे लोगों ने बिल्डर, सरकार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व जनप्रतिनिधियों से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई लेकिन सभी के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही लोगों को मिला। वहीं अधिकांश ऐसे लोग भी शामिल हैं जिन्हें बड़ी मुश्किल घर तो मिल गया लेकिन घर का मालिकाना हक रजिस्ट्री अभी तक नहीं हुई है जिसको लेकर लोग ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रत्येक रविवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हैं।
नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि यह प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ अन्याय हो रहा है जो ईमानदार है और उनकी फरियाद सुनने को कोई तैयार नहीं है। उनका कहना है कि पिछले कई हफ्तों से रविवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है और सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे है। इस आंदोलन में घर खरीददारो की लगातार लोगों की संख्या बढ़ रही है और सभी आंदोलन में शामिल हो रहे है। आंदोलन कर रहे लोग फरवरी के पहले हफ्ते में बाइक रैली निकालकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे।
सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी समस्याओं को उठा रहे है लोग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीददारों के आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने बताया कि सभी खरीददारों ने मिलकर अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने विरोध प्रदर्शन में जोड़ा जाए। जिसके बाद बड़ी संख्या में मौजूद घर खरीदारों ने मीटिंग की और सब ने इस पर सहमति जताई कि शांतिपूर्ण आंदोलन को लगातार जमीनी स्तर पर और सोशल मीडिया पर जारी रखा जाए। पिछले कई हफ्तों से प्रत्येक रविवार को यह लोग अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं।
दशको बाद भी नहीं मिला सपनों का आशियाना
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रदर्शन कर रहे लोगों में काफी लोग ऐसे भी हैं जिनको लगभग 13 वर्ष बीत जाने के बाद भी घर नहीं मिला है लोगों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में उन्होंने अपने सपनों का आशियाना बनाने का निर्णय लिया था बिल्डर को पैसे देने के बाद भी 13 वर्ष बीत गई हैं और उनको आज तक अपने सपनों का आशियाना नहीं मिला है। इसके साथ ही अधिकांश लोग ऐसे भी हैं जिन्हें बड़ी मुश्किल से अपना घर तो मिल गया लेकिन उसका मालिकाना हक अभी तक नहीं मिला है सालों बीत जाने के बाद भी आज तक उनके नाम पर रजिस्ट्री नहीं हुई है इसके लिए उन्होंने प्राधिकरण सरकार व सभी जनप्रतिनिधियों से अपनी मांगों को लेकर शिकायत की लेकिन सभी जगह से वह हताश होकर सिवाय आश्वासन ही मिला लेकिन उनकी मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई है।
सोशल मीडिया पर अपनी मांगों को उठाने का लिया निर्णय
अब इन लोगों ने खुद अपनी लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया जिसके बाद सभी लोग इकट्ठा होते हैं और प्रत्येक रविवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हैं। लोगों का कहना है कि जमीन पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे और अपनी मांगों को सोशल मीडिया के द्वारा उठाए जाएगा ज्यादातर लोगों को रविवार को समय मिलता है और पिछले कई रविवार से वह अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इसी क्रम में फरवरी में सभी लोग अपनी मांगों को लेकर बाइक रैली निकालेंगे और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे।