नोएडा। थाना फेज टू पुलिस ने रविवार को तीन शातिर चोरों को एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। चोरों के द्वारा दो कम्पनियों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। यह लोग रैकी करने के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।
दरसअल, 3 जनवरी को फेस 2 थाना क्षेत्र के होजरी कॉन्प्लेक्स में अज्ञात चोरों के द्वारा एक फैक्ट्री में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। जिस में शिकायतकर्ता के द्वारा बताया गया कि कुछ चोरों के द्वारा कंपनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस दौरान चोर कंपनी से करीब साढे़ तीन लाख रुपये के तांबे के तार व अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए थे। कंपनी में सीसीटीवी फुटेज में चोर चोरी करते हुए भी कैद हुए थे। जिसके बाद इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गए।
रविवार को थाना फेज 2 पुलिस ने एनएसईजेड मेट्रो स्ट्रेशन के पास से शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने कृष्णा ,राजपाल और एक कबाड़ी इस्लामुद्दीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 7 किलो 600 ग्राम तांबे का तार और 11 किलो 600 ग्राम तांबा और घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी भी बरामद की है।
फेस 2 प्रभारी ने बताया कि इन लोगों के द्वारा कुछ दिन पहले ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमे से दो चोर मिलकर कबाड़ी को चोरी का सामान बेचा करते थे। पुलिस ने उस कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।