नई दिल्ली. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी20 को जीतकर पांच मैच की सीरीज 2-2 से बराबरी कर ली. लॉडरहिल में खेले गए चौथे टी20 में भारत ने 18 गेंद रहते ही 1 विकेट के नुकसान पर 179 रन का टारगेट हासिल कर लिया. भारत ने इस मैदान पर अपने सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल किया. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 15.3 ओवर में 165 रन जोड़ जीत की नींव रखी. यशस्वी ने 51 गेंद में नाबाद 84 रन ठोके. वहीं, गिल ने भी 47 गेंद में 77 रन की पारी खेली. सीरीज का पांचवां और निर्णायक मैच लॉडरहिल में ही खेला जाएगा.
यशस्वी जायसवाल ने अपने दूसरे टी20 मैच में ही अर्धशतक ठोक डाला. उन्होंने 165 के स्ट्राइकक रेट से नाबाद 84 रन बनाए. इस पारी में इस बाएं हाथ के बैटर ने 11 चौके और 3 छक्के उड़ाए. इस मैच विनिंग पारी के लिए यशस्वी प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. मैच के बाद उन्होंने अपनी बैटिंग, शुभमन गिल के साथ बल्लेबाजी को लेकर बड़ी बात कही. यशस्वी ने कहा, इंटरनेशनल क्रिकेट आसान नहीं होता. लेकिन मैं मैदान में मजे लेकर खेलना चाहता हूं और ऐसा करने में सफल रहा. मैं इस मौके पर हार्दिक भाई और सपोर्ट स्टाफ को थैंक्यू बोलना चाहूंगा. उन्होंने जिस तरह से मुझसे बात की थी, उसका मुझ पर गहरा असर पड़ा.
टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को लेकर यशस्वी ने कहा, “मैं टीम की जरूरत के हिसाब से खेलने की कोशिश करता हूं. मैं सिर्फ यह सोचता हूं कि मैं कितनी तेजी से रन बना सकता हूं और पावरप्ले में कितने रन बना सकता हूं. हालांकि, इसके लिए विकेट को समझना जरूरी है लेकिन मैं हमेशा से रन बनाने का इरादा लेकर ही उतरता हूं. गिल के साथ बल्लेबाजी करना वाकई अद्भुत था. हमें पता था कि किन गेंदबाजों के खिलाफ हमें अटैक करना है.”