भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट और ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 (World Athletics Championships 2023) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. नीरज ने फाइनल में 88.17 मीटर दूर भाला फेंक कर पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता. नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. ऐतिहासिक जीत के बाद नीरज का पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम के साथ एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के हर कोई भारत के गोल्डन बॉय को सैल्यूट कर रहे हैं.
इस वीडियो को भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज ने नदीम को गले लगा लिया. इसके बाद वह और चेक रिपब्लिक के याकुव वाडवेज्च जब फोटो क्लिक कराने के लिए एकसाथ आए तो उसी समय नदीम बगल में खड़े थे. इसके बाद नीरज ने नदीम को भी साथ आने को कहा.
वायरल वीडियो में नीरज तिरंगे के साथ चेक रिपब्लिक के याकुव वाडवेज्च के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आते हैं. इस दौरान दोनों एथलीटों के पास अपने-अपने देश का झंडा था. इसी बीच, नीरज की नजरें अरशद नदीम पर पड़ती है और वह पाकिस्तानी एथलीट को भी फोटो क्लिक कराने के लिए अपने पास बुला लेते हैं. अरशद इस दौरान जल्दबाजी में होते हैं और वह अपने देश का झंडा भी नहीं ला पाते हैं. हालांकि इसके बाद भी वह नीरज के पास पहुंच जाते हैं और फोटो क्लिक कराने लगते हैं.
Loved how Neeraj Chopra asked Arshad Nadeem to join him for this beautiful picture. Respect and prayers for both of them 🇵🇰🇮🇳❤️❤️ #WorldAthleticsChampionships #WorldAthleticsChamps pic.twitter.com/ei57uXbC5D
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 27, 2023
यह चैंपियनशिप 1983 से हो रही है और पहली बार किसी भारतीय एथलीट ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. चोपड़ा ने फाउल के साथ शुरू किया लेकिन दूसरे प्रयास में बढत बनाई जो अंत तक कायम रही. पाकिस्तान के नदीम भी तीसरे दौर के बाद दूसरे स्थान पर आ गए और आखिर में पहले दो स्थान इन्हीं दोनों को मिले.
25 साल के चोपड़ा ने पहला प्रयास फाउल रहने के बाद दूसरे में आज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका. इसके बाद उन्होंने 86.32 मीटर, 84.64 मीटर, 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के थ्रो फेंके. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत और चेक गणराज्य के याकूब वालेश ने कांस्य पदक जीता जिनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 86.67 मीटर का था.
निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद एक ही समय पर ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाले चोपड़ा दूसरे भारतीय बन गए हैं. बिंद्रा ने 23 वर्ष की उम्र में विश्व चैम्पियनशिप और 25 वर्ष की उम्र में ओलंपिक स्वर्ण जीता था. टोक्यो में 2021 ओलंपिक में एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले चोपड़ा पहले भारतीय बने. उन्होंने 2022 में यूजीन में विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था. उनसे पहले लंबी कूद में अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में पेरिस विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था.