वाराणसी। कोनिया के धोबी घाट निवासी ई-रिक्शा चालक संजय साहनी (28) का खून से लथपथ शव बुधवार को सूर्यमंदिर कपिलधारा (सारनाथ) स्थित बांसवारी में मिला। वह सोमवार शाम से लापता था। प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या के आरोप में आदमपुर थाने की पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी समेत तीन को हिरासत में लिया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।
संजय सोमवार शाम घर से निकला तो फिर नहीं लौटा। परिजनों ने मंगलवार को आदमपुर थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाने पर पता चला कि संजय घर के पास रहने वाली एक युवती के सम्पर्क में था। पुलिस ने युवती को हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की बात स्वीकार की। युवती ने बताया कि उसने पुराने प्रेमी के साथ मिलकर संजय की हत्या कर दी है। युवती की निशानदेही पर पुलिस ने मंगलवार देर रात उसके पूर्व प्रेमी को भी हिरासत में ले लिया। युवती ने बताया कि 15 दिन से संजय से उसकी बातचीत हो रही थी। बीच में दोनों में विवाद भी हुआ। इस पर संजय ने युवती के साथ गालीगलौज की। इससे नाराज युवती ने पुराने प्रेमी पिंटू के साथ मिलकर संजय को रास्ते से हटाने की साजिश रची। दोनों संजय को पहले पड़ाव ले गए और शराब खरीद कर साथ में पी। फिर दिनभर इधर- उधर घूमते रहे। रात में पुराने प्रेमी ने दोबारा शराब खरीदी और तीनों राजघाट से सारनाथ के कोटवा होते हुए कपिलधारा की ओर गए। वहां ब्लेड से संजय का गला रेत दिया। आदमपुर इंस्पेक्टर अजीत वर्मा ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
युवती और उसके प्रेमी को मौके पर ले गई पुलिस
आदमपुर पुलिस युवती और उसके पूर्व प्रेमी को लेकर बुधवार को कपिलधारा स्थित सूर्य मंदिर के निकट पहुंची। वहां से शव बरामद किया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा थी। सारनाथ पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस की सक्रियता से हाथ लग गये हत्यारे
संजय के लापता होने की शिकायत बड़े भाई संतोष ने आदमपुर थाने में की। इसके बाद लाटभैरव चौकी इंचार्ज अंगद राय ने टीम के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज चेक कराये। संजय के मोबाइल का सीडीआर निकलवाया। एक फुटेज में संजय के साथ ई-रिक्शा में युवती और एक युवक साथ जाते दिखे। युवती के संबंध में जब पुलिस ने संजय के घर वालों से बात की तो उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से वह घर के पास रहने वाली एक युवती के संपर्क में था। युवती को पकड़े जाने के बाद पूरी कहानी सामने आ गई।