मंदिरों में चोरी करने के दौरान कई बार चोर पूजा करके माफी मांगते हैं फिर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। लेकिन चोरों को पता नहीं होता है कि उनकी हर हरकत पर कई मंदिरों में लगे सीसीटीवी नजर रखे हुए हैं। इसी तरह का एक मामला यूपी के मेरठ से सामने आया है। यहां एक मंदिर में चोर घुस गया। मंदिर में प्रवेश करने के बाद वह मुख्य मूर्ति के चरण स्पर्श करता है लेकिन चेहरा लड्डू गोपाल की तरफ रहता है। पहले वह प्रसाद चढ़ाता है। इसके बाद वह लड्डू गोपाल के सामने एक मिनट तक हाथ जोड़कर माफी मांगता है है तभी एक कुत्ता मंदिर में आता है। इस दौरान उसकी नजर एक दुपट्टे पर पड़ती है और वह उसे उठाकर लड्डू गोपाल के समीप रख देता है। बाहर नजर रखने के लिए वह फिर एक मूर्ति के पास जाता है और बाहर झांकता है। वह गेट तक जाकर सड़क को निहारता है। अचानक अंदर आकर दुपट्टे में लड्डू गोपाल को छिपा लेता है और बाहर निकल जाता है। वहां उसकी साइकिल दिख रही है, जिसे लेकर वह रफूचक्कर हो जाता है। मंदिर से मूर्ति चुराने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
चोरी की फुटेज देख रो पड़ीं युवतियां
लड्डू गोपाल के चोरी होने का इस परिवार को कितना आघात लगा है, उसे पुलिस के हाथ लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज बयां कर रही हैं। फुटेज जब परिवार की बच्चियों ने देखीं तो वह रोने लगीं। उनकारोना लड्डू गोपाल से उनके अटूट रिश्ते को भी दर्शा रहा है। फुटेज में जैसे ही वह चोर लड्डू गोपाल को कपड़े में उठाकर ले जा रहा है तो भी इन बच्चियों के करुण स्वर कानों में पड़ रहे हैं।
पुलिस चोर लड्डू गोपाल की मूर्ति चुराने वाले को किया गिरफ्तार
घटना मेडिकल थाना क्षेत्र के प्रवेश विहार की है। 22 सितम्बर की सुबह छह बजकर 5 मिनट पर प्रवेश विहार निवासी सुमन गर्ग के निवास स्थान पर बने मंदिर से चोरों ने लड्डू गोपाल की मूर्ति समेत अन्य सामान चोरी कर लिया था। लड्डू गोपाल के चोरी हो जाने का पता लगने पर सुमन और उनके परिवार के लोग बेहद परेशान थे। आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। मंदिर परिसर में कैमरे चेक किए जिसमें शेरगढ़ी निवासी एक युवक लड्डू गोपाल को चोरी करता हुआ नजर आया। मेडिकल थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। रविवार को पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए जागृति विहार एक्सटेंशन के पास से चांद निवासी जाकिर कॉलोनी और पीयूष शर्मा निवासी राजदागंज कोतवाली को दबोच लिया। पुलिस ने इनके पास से चोरी हुए लड्डू गोपाल और 11 दीपक, अन्य सोने का सामान बरामद करने का दावा किया।
16 साल पहले घर आए थे लड्डू गोपाल
सुमन गर्ग का कहना है कि पुलिस ने जो लड्डू गोपाल बरामद किए हैं वह उनके नहीं हैं। उन्होंने बताया कि 16 साल पहले लड्डू गोपाल उनके घर आए थे। वह उनके परिवार के सदस्य हैं। पुलिस उनके लड्डू गोपाल को बरामद करने का प्रयास नहीं कर रही है।