नोएडा के सेक्टर 8 स्थित स्मृति फर्नीचर में सुबह करीब 11:15 बजे आग लग गई। आग से लाखों का माल जलकर राख हो गया। लकड़ी और फर्नीचर की सामग्री के कारण आग तेजी से फैल गई। जिसके बाद मौक़े पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पहुंची दमकल की साथ गाड़ियों ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यहां पुलिस के लिए दो चुनौती थी। पहली आग पर काबू पाना दूसरा भीड़ को आग से दूर रखना। ऐसे में लोगों को आग से दूर रखने के लिए थाना फेज-1 पुलिस मौके पर मौजूद रह। जिन्होंने भीड़ को नियंत्रित किया और यातायात को बंद करने के लिए रोड को दोनों से ओर ब्लाक किया।
आग फर्नीचर की दुकान के प्रथम तल पर लगी थी। ऐसे में आसपास की दुकानों को भी खाली कराया गया साथ ही घेरा बनाकर आग पर काबू पाया गया। इस दौरान सड़क और आसपास के दुकानदारों में भी अफरातफरी का माहौल बन गया। दरअसल ये बाजार घनी आबादी में है। इसलिए आग के तेजी से फैलने का दर था। ग़नीमत रही कि आग प्रथम तल तक ही सिमट कर रही गई।
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि सुबह जानकारी मिलने के बाद पहले दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। आग बड़ी होने की वजह से आसपास के एरिया को अलर्ट करते हुए साथ गाड़ियां मौके पर भेजी गई। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया गया। इस दौरान कोई भी जन हानि की सूचना नहीं है। हालांकि आग से दुकान में निर्माणाधीन फर्नीचर व तैयार फर्नीचर जलकर राख हो गया। जिसकी कीमत लाखों में आंखें जा रही है।