मुंबईः बीते शनिवार से इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. दोनों देशों के बीच छिड़े युद्ध में कई भारतीय भी फंसे हुए हैं. पिछले दिनों ही बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा को इजराइल से सुरक्षित वापस लाया गया है, जो अपनी फिल्म ‘अकेली’ के प्रीमियर के लिए इजराइल गई थीं. लेकिन, अब अभिनेत्री सुरक्षित भारत आ चुकी हैं. लेकिन, अभी भी कई भारतीय दो देशों के बीच जारी युद्ध के बीच फंसे हुए हैं. इस बीच, टीवी एक्ट्रेस मधुरा नायक और उनके परिवार पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अभिनेत्री ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया और बताया कि इजराइल-हमास युद्ध में उन्होंने अपने परिवार के लोगों को खो दिया है.
वीडियो में एक्ट्रेस ने इजराइल को सपोर्ट करने की बात कही है और साथ ही अपने परिवार के दो बेहद करीबी सदस्यों को खोने का दर्द बयां किया है. मधुरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस काफी इमोशनल नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा- ‘मैं मधुरा नायक, भारत में जन्मी यहूदी हूं. हम भारत में सिर्फ 3000 ही हैं. हाल ही में हमने अपने परिवार में से एक बेटी और बेटा खो दिया.’
मधुरा आगे बताती हैं- ‘मेरी बहन ओडाया और उसके पति की प्लेस्टियन आतंकवादियों ने उनके बच्चों के सामने बेरहमी से हत्या कर दी. दोनों रविवार को मृत पाए गए. मेरी प्यारी कजिन की इस आतंकी हमले से मैं और मेरा परिवार गहरे दर्द में है. वे हमारी यादों में और प्रार्थना में हमेशा रहेंगे. मैं और मेरा परिवार आज जिस दर्द से गुजर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है. आज इजराइल दर्द में है. हमास की आग में बच्चे, महिलाएं और बूढ़े जल रहे हैं. कल ही मैंने अपनी बहन ओडाया, उसके पति और बच्चों की तस्वीर शेयर की थी, ताकि दुनिया भी हमारा दर्द देख सके.’
‘मैं ये देखकर हैरान हूं कि फिलीस्तान कैसा प्रोपेगेंडा चला रहा है. यहूदी होने के चलते मुझे शर्मिंदा किया गया. ह्यूमिलिएट और टारगेट किया गया. मैं बस अपने चाहनेवालों के साथ अपनी फीलिंग शेयर करना चाहती थी.’ बता दें, मधुरा टीवी शो नागिन, इस प्यार को क्या नाम दूं, प्यार की ये एक कहानी, तुम्हारी पाखी और हमने ली है शपथ जैसे हिट शोज में काम किया है.
अभिनेत्री ने इस संबंध में न्यूज पोर्टल आजतक से भी बात की. उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा- ‘मेरी बहन और उसके पति की हत्या हुई है. उन्हें प्लेस्टियन (हमास) आतंकवादियों ने मारा है. मेरी बहन और उसके बच्चे ड्राइव से घर लौट रहे थे. उनकी दो बेटियां हैं. एक छह साल की और दूसरी तीन साल की. दोनों बच्चियों के सामने ही उन्हें गोली मार दी गई. दोनों बच्चियों को बहन के पिता के पास पहुंचाया गया है. पुलिस ने दोनों बेटियों को परिवार को सौंप दिया है. हमें रविवार को खबर मिली कि ओडाया और उसके पति की हत्या कर दी गई है. दोनों अटैक के बाद से लापता थे, बाद में पता चला कि दोनों मृत पाए गए हैं.’