बदायूं में 8 साल के मासूम को किडनैप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। इससे पहले उसके साथ कुकर्म किया गया। मासूम लड़के का शव गन्ने के खेत से गुरुवार की देर रात बरामद किया गया है। मामले में पुलिस में एक 17 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया है। बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई है।
पूरा मामला जिले के जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के कस्बा मुड़िया धुरेकी का है। यहां बुधवार को कक्षा तीन के छात्र का अपहरण हो गया था। वहीं, घटना के 24 घंटे बाद पिता से फोन पर 5 लाख की फिरौती मांगी गई थी। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया।
मृतक छात्र गांव के ही प्राथमिक स्कूल में पढ़ता था। उसके पिता बाहर रहकर फल बेचते हैं। परिवार वालों के मुताबिक, बुधवार दोपहर कस्बे में मेरा देश-मेरी माटी कार्यक्रम के तहत कुछ लोग घर-घर माटी मांग रहे थे। इसके बाद बेटा उनके साथ चला गया और फिर घर नहीं लौटा। शाम तक जब उसका कुछ पता नहीं चला, तो परिवार वाले फैजगंज बेहटा थाने पहुंचे।
पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट
परिजनों का आरोप है कि थाने पहुंचकर उन्होंने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस ने परिवार वालों से छात्र को रिश्तेदारी में ढूंढने के लिए कह दिया था। इसके बाद से परिवार वाले छात्र को तलाश कर रहे थे।
गुरुवार को दोपहर के 2.30 बजे परिवार वालों को फिरौती के लिए फोन आया था। इस कॉल में परिजनों से 5 लाख रुपए की डिमांड की गई। फिरौती के लिए फोन आने के बाद जब परिवार थाने पहुंचा, तब पुलिस एक्शन में आई। पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की।
सर्विलांस टीम ने ट्रेस किया नंबर, नाबालिग ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने मामले में सर्विलांस टीम की मदद ली। जिस नंबर से पिता को फिरौती के लिए फोन किया गया था, उसे ट्रेस किया गया। नंबर की लोकेशन छात्र के गांव की ही मिली। इसके बाद शाम चार बजे पुलिस ने एक नाबालिग को डिटेन किया। सख्त पूछताछ के बाद आरोपी किशोर पुलिस टीम को लेकर गन्ने के खेत में पहुंचा। यहां उसकी निशानदेही पर छात्र का शव बरामद कर लिया गया।
पुलिस टीम की सूचना के बाद देर रात एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान फोरेंसिक टीम के साथ-साथ कई थानों का पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा। मौके से कई एविडेंस कलेक्ट किए गए हैं। छात्र के गले में काला निशान मिला है, जिससे प्रतीत होता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। जानकारी मुताबिक, छात्र के डेड बॉडी पर शर्ट के अलावा कोई कपड़ा नहीं था, प्राइवेट पार्ट में भी जख्म के निशान मिले हैं।
आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया
इस घटना में जिस किशोर को गिरफ्तार किया गया है, वह मृतक के घर के पास ही रहता है। दोनों अक्सर एक साथ देखे जाते थे। उस दिन भी वो दोनों साथ ही थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी किशोर ने पुलिस को बताया कि वो बच्चे को लेकर गन्ने के खेत में गया था। यहां उसके साथ गलत काम किया। इस दौरान बच्चा रोने लगा और इसकी शिकायत उसके और आरोपी के परिजनों से करने की बात कहने लगा। गुस्से में आकर उसने उसकी वहीं हत्या कर दी। फिर बच्चे के पिता को फोन कर उनसे फिरौती मांग ली।
इधर छात्र की हत्या की खबर सुनते ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। छात्र के पिता और उसकी मां को रोते-रोते बेहोश हो जा रहे हैं। वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि पुलिस ने अगर मौके पर कार्रवाई की होती, तो शायद बच्चे का समय पर रेस्क्यू कर लिया जाता।
मामले में SSP डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के कस्बा मुड़िया धुरेकी का छात्र बुधवार को लापता हो गया था। थाने में गुमशुदगी दर्ज है। इस संबंध में एक आरोपी पकड़ा गया है। उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।