इन दिनों उत्तर प्रदेश में सुरक्षा और कानून व्यवस्था का मजाक बना हुआ है. लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों के कारण आम जनता परेशान है, वहीं पुलिस प्रशासन इस पर किसी प्रकार की रोक लगा पाने में असमर्थ नजर आ रहा है. हाल ही में एक ऐसी घटना हुई है, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में बदमाशों का कितना बोलबाला है.
दरअसल ताजा मामले में एक थाना प्रभारी पर कोतवाली परिसर में ही जानलेवा हमला किया गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार यह संभल जिले के चंदौसी कोतवाली परिसर का मामला बताया जा रहा है. जहां थाना प्रभारी पर कोतवाली परिसर में ही धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया. जिस कारण मौके पर कई थानों की फोर्स बुलाने के साथ ही थाना प्रभारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र पवार पर जानलेवा हमला
जानकारी के अनुसार थाना चंदौसी पर प्रभारी निरीक्षक जन सुनवाई कर रहे थे. उसी दौरान एक व्यक्ति जिसकी पहचान गुलजारी लाल के रुप में हुई है. उसने प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र पवार पर जानलेवा हमला कर दिया. जिस दौरान सतेंद्र पवार के गाल पर चोट लग गई. फिलहाल मामले में आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं घायल प्रभारी निरीक्षक को मेडिकल के लिए भेजा गया है.
आरोपी डिप्रेशन का मरीज
सम्भल के पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने घटना को लेकर मीडिया से बातचीत में बताया कि आरोपी शख्स मानसिक रुप से स्वस्थ नहीं है और डिप्रेशन का शिकार है. जिसके परिवार के बारे में जानकारी निकाली जा रही है. वहीं उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल प्रभारी निरीक्षक की स्थिति सामान्य है, जो की प्राथमिक उपचार के बाद वापस थाने में पहुंच गए हैं.