संचार न्यूज़। जनपद न्यायालय सूरजपुर से पेशी के दौरान आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया जिसके बाद न्यायालय में हड़कंच गया। आरोपी को पुलिस गैंगस्टर एक्ट के मामले में कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी जहां से पेशी के दौरान जिला न्यायालय से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया और उसकी तलाश शुरू कर दी। घण्टो की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया।
दरअसल, गुरुवार को जिला कारागार लूक्सर से गैंगस्टर एक्ट के मामले में जेल में बंद आरोपी को पेशी के लिए पुलिस गैंगस्टर कोर्ट सूरजपुर न्यायालय में लाया गया। जहां से आरोपी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। पेशी के दौरान जब उसका नंबर आया और पुलिस ने जब उसकी तलाश की तो पता चला कि आरोपी फरार हो गया है। जिसके बाद सुरक्षा में लगी पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई सूचना के बाद पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपी की तलाश के लिए टीमों का गठन किया और आरोपी को तलाश करने में जुट गई।
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिला कारागार लुक्सर से जिला गोहाटी थाना रंगिया क्षेत्र के गांव तीन पुखरी निवासी आरोपी रवि शर्मा उर्फ पगला को पेशी के लिए पुलिस जिला न्यायालय सूरजपुर लेकर पहुंचे। आरोपी रवि शर्मा वर्तमान में आईआईटी इंस्टिट्यूट के पीछे झुंडपुरा सेक्टर 24 नोएडा में रह रहा था जिस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत सेक्टर 39 में मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लुक्सर जेल भेज दिया था। गुरुवार को पुलिस आरोपी रवि शर्मा को पेशी के लिए जिला न्यायालय के गैंगस्टर कोर्ट लेकर पहुंचे जहां पर पेशी के दौरान आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा कई टीमें गठित की गई और उसकी तलाश शुरू की गई।
जिला न्यायालय से फरार आरोपी की तलाश करते हुए पुलिस ने 2 घंटे के बाद आरोपी रवि शर्मा उर्फ पगला को नोएडा के सेक्टर 9 से गिरफ्तार किया जहां पर आरोपी बांस बल्ली मार्केट के पास जा रहा था तभी पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।