संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में नेशनल हाईवे के 91 पर लुहारली टोल प्लाजा के पास निशुल्क कंप्यूटर शिक्षण संस्थान की सुरुवात की गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक पुलिस आयुक्त दादरी मौजूद रहे जिन्होंने फीता काटकर कंप्यूटर संस्थान का शुभारंभ किया। यहां पर कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निशुल्क सुविधा दी गई है इस कंप्यूटर शिक्षण संस्थान की स्थापना टोल प्लाजा का संचालन करने वाली क्यूब हाईवेस (Cube Highways) के द्वारा की गई है।
ग्रेटर नोएडा। @CubeHighways के द्बारा निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षण संस्थान की स्थापना लुहारली टोल प्लाजा के पास की गई है जिसका उद्घघाटन गुरुवार को सहायक पुलिस आयुक्त दादरी सार्थक सेंगर ने फीता काट कर शुभारम्भ किया गया साथ ही शिक्षार्थियों का उत्साह वर्धन भी किया गया@sancharnewsIn pic.twitter.com/yk4FDwFlf4
— Sanchar News (@sancharnewsIn) October 27, 2023
गुरुवार को नेशनल हाईवे 91 के लुहारली टोल प्लाजा के पास क्यूब हाईवेज के द्वारा मुक्त शिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त दादरी सार्थक सेंगर मौजूद रहे जिन्होंने फीता काटकर कंप्यूटर शिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया।
इसके साथ ही प्लाजा मैनेजर बजरंग सैनी के द्वारा केंद्र खोलने के उद्देश्य और उसके द्वारा होने वाले शेक्षणिक लाभ के बारे में बारीकी से बताया गया। उन्होंने कहा कि उनकी कम्पनी क्यूब हाइवेज के द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (सीएसआर) के दायित्वों का पालन करते हुए निःशुल्क शिक्षण संस्थान का निर्माण किया गया है। जहाँ पर स्थानीय लोगो को कंप्यूटर सीखने व चलाने को मिलेगा। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट मैनेजर विनीत सिंह, इंद्रजीत, दिनेश कौशिक, राजू शर्मा, रजनीकांत द्विवेदी, सोनवीर और अर्जित दास सहित अन्य लोग मौजूद रहे