संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के गुर्जर कॉलोनी में गैस सिलेंडर रिसाव के कारण अचानक घर में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। घर में मौजूद लोगों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई और दमकल विभाग व पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद दमकल व पुलिस विभाग मौके पर पहुंची लेकिन जब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दरअसल, बुधवार को थाना दादरी स्थित गुर्जर कॉलोनी के एक मकान में सिलेंडर में रिसाव होने से आग लग गई। गैस सिलेंडर के पाइप के द्वारा गैस निकल रही थी और तभी घर में आग लग गई। घर में मौजूद लोगों ने घर से भागकर बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। गैस सिलेंडर में लगी आग पूरे घर में फैल गई सूचना के बाद दमकल व पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन जब तक घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
दादरी स्थित गुर्जर कॉलोनी में नागेंद्र खारी के मकान में गैस सिलेंडर के पाइप में रिसाव होने से बुधवार को अचानक आग लग गई। आग लगते ही पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई घर में मौजूद लोगों ने बाहर निकल कर जैसे तैसे अपनी जान बचाई। गैस सिलेंडर में लगी आग पूरे घर में फैल गई आग इतनी भयानक थी कि घर के सारे सामान के साथ घर के बाहर खड़ी कार को भी उसने अपने आगोश में ले लिया। हालांकि सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि दोपहर के बाद गुर्जर कॉलोनी स्थित एक मकान में अचानक से आग लग गई। सूचना के बाद पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आपको बुझाने में जुट गई। पुलिस व दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घर में यह आग गैस सिलेंडर के पाइप के रिसाव होने से लगी जिसके बाद आग पूरे घर में फैल गई इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है।