नोएडा के सेक्टर-2 में एक बंद पड़ी कंपनी में सोमवार दोपहर आग लग गई। कंपनी को आठ महीने पहले नोएडा प्राधिकरण ने सील कर दिया था। दमकल की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर अब काबू पा लिया है। किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। बंद कम्पनी में आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।
8 महीने पहले सील हुई थी कम्पनी
गौतमबुद्धनगर के सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-2 के बी ब्लॉक में स्थित एक कंपनी को 8 महीने पहले सील किया था। कंपनी में इलेक्ट्रिक प्रोडेक्ट बनाए जाते थे। कंपनी सील होने के बाद बिजली भी काट दी गई। साथ ही यहां कोई भी कर्मचारी काम नहीं करता था और न ही कोई गार्ड था। सोमवार दोपहर कंपनी में आग लगने से सूचना मिली। मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां भेजी गई। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग से कंपनी में बंद सामान जल गया। सीएफओ ने बताया कि बिजला का कनेक्शन न होने के कारण शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना नहीं है। आग किस कारण हुई इसकी जांच की जा रही है।