नोएडा। कोतवाली सेक्टर-113 की पर्थला चौकी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक चलती कार में पेट्रोल लीक होने के कारण अचानक आग लग गई। कार चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जलकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे सेक्टर-120 स्थित आरजी रेजिडेंसी की रुपाली घोष घर से नौकरी के लिए निकलीं थीं। कार की टंकी से पेट्रोल लीक होने के कारण कार को वापस खड़ी करने आरजी रेजिडेंसी आ रही थीं, तभी पेट्रोल लीक होने के कारण रेसिडेंसी के पास ही कार में आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर फायर ब्रिगेड द्वारा आग को बुझा दिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि हादसा मिलेनियम पब्लिक स्कूल सेक्टर-119 के सामने एनएसईजेड की तरफ जाती हुई कार आग लगी।
सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई एवं एक गाड़ी की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है।