संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी चौक पर सेंटरिंग के पाइपों से भरा एक ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से ट्रक के अंदर मौजूद हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई वही ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिचालक के शव को बाहर निकाला और शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हाइड्रा की मदद से पाइपों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया है।
दरअसल, सोमवार की सुबह सेंटरिंग के पाइपों से भरा एक ट्रक एक मूर्ति गोल चक्कर से गौर सिटी की तरफ जा रहा था तभी अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर वहीं पर पलट गया। ट्रक पलटने से ट्रक में भरे पाइप सड़क पर बिखर गए वहीं ट्रक के अंदर मौजूद हेल्पर (परिचालक) की दबकर मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से हेल्पर के शव को बाहर निकाला जबकि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने हाइड्रा की मदद से ट्रक को सड़क से हटा दिया है जिससे यातायात चालू हो गया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की सुबह बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मूर्ति गोल चक्कर पर एक मूर्ति से पृथला की तरफ जाते हुए एक ट्रक पलट गया। ट्रक में सेंटरिंग के लोहे के पाइप भरे हुए थे। ट्रक का अचानक से अनियंत्रित हुआ और सड़क पर ही पलट गया जिसमें ट्रक के हेल्पर शिवा की मौके पर ही मौत हो गई वही ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रा की सहायता से ट्रक को सड़क से हटाया गया तथा मृतक के शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह गोल चक्कर पर खड़ा हुआ था तभी एक ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था जिसमें लोहे के सेंटरिंग के पाइप भरे हुए थे। अचानक से ट्रक अनियंत्रित होकर वहीं सड़क पर ही पलट गया। सड़क पर पाइप बिखर गए और वहां पर ट्रैफिक जाम लग गया जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। ट्रक के अंदर मौजूद एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला है।