आज का पंचांग 16 अगस्त 2023: आज अधिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि, अश्लेषा नक्षत्र, वरियान योग, नाग करण, उत्तर दिशाशूल और बुधवार दिन है. आज अधिक मास की अमावस्या है. आज अधिक मास का समापन हो जाएगा. उसके बाद से सावन शुक्ल पक्ष प्रारंभ होगा. अधिक मास पर सुबह में स्नान करने के बाद दान दिया जाता है, इससे पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व है. पाप मिटते हैं और विष्णु कृपा से मोक्ष मिलता है. यह सावन की अधिक मास अमावस्या है. इस दिन भगवान विष्णु और महादेव की पूजा करते हैं. पितरों को खुश करने के लिए उनका तर्पण करते हैं, ब्रह्मणों को क्षमता अनुसार दान देते हैं और भोजन कराते हैं. इससे पितर तृप्त होकर आशीर्वाद देते हैं.
बुधवार का दिन प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की आराधना के लिए है. मंगलमूर्ति गणेश महाराज को प्रसन्न करने के लिए केला, मोदक, लड्डू, गुड़ आदि का भोग लगाना चाहिए. उनकी पूजा में कुमकुम, पान, सुपारी, सिंदूर, दूर्वा, अक्षत्, गेंदे का फूल, माला, दीप, धूप आदि का उपयोग करते हैं. आरती के लिए घी का दीपक या कपूर का उपयोग करें. पूजा के लिए ओम गं गणपतये नम: या ओम गणेशाय नम: मंत्र का जाप कर सकते हैं. गणेश चालीसा, गणेश स्तोत्र और बुधवार व्रत कथा का पाठ करने से गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. आज के दिन बुध दोष को दूर करने के लिए व्रत के साथ बुध के बीज मंत्र का जाप कर सकते हैं. आज के पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, चंद्रोदय, शुभ मुहूर्त, राहुकाल, गुलिक काल,
दिशाशूल, आदि.
16 अगस्त 2023 का पंचांग
आज की तिथि – श्रावण (अधिक) अमावस्या अमावस्या
आज का नक्षत्र – अश्लेषा
आज का करण – नाग
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का योग – वरियान
आज का वार – बुधवार
आज का दिशाशूल – उत्तर
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:16:00 AM
सूर्यास्त – 07:11:00 PM
चन्द्रोदय – चन्द्रोदय नहीं
चन्द्रास्त – 19:18:00 PM
चन्द्र राशि – कर्क
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 13:09:33
मास अमांत – श्रावण (अधिक)
मास पूर्णिमांत – श्रावण (अधिक)
शुभ समय – कोई नहीं
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 11:58:54 से 12:51:33 तक
कुलिक– 11:58:54 से 12:51:33 तक
कंटक– 17:14:44 से 18:07:22 तक
राहु काल– 12:43 से 14:20 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 06:43:05 से 07:35:43 तक
यमघण्ट– 08:28:21 से 09:21:00 तक
यमगण्ड– 07:29:08 से 09:07:50 तक
गुलिक काल– 14:20 से 15:57 तक