आज का पंचांग 19 सितंबर 2023 (Aaj Ka Panchang): आज दिन मंगलवार और भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. आज से गणेशोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. गणेश चतुर्थी का हिंदू धर्म में बेहद अधिक महत्व है. खासकर, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्त प्रदेश आदि राज्यों में इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. बप्पा के भक्त गणेश जी की खूबसूरत प्रतिमा को अपने घर में स्थापित करते हैं. आने वाले दस दिनों तक गणेश भगवान की लोग पूजा-आराधना करते हैं. पहले दिन पूजा करने के लिए आप सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. साफ कपड़े धारण करें. पूजा घर में चौकी पर गणेश जी की मूर्ति को स्थापित करें. इसके बाद दीपक, धूप, अगरबत्ती जलाएं. फल, फूल, सिंदूर, पान, मोदक, अक्षत आदि अर्पित करें.
मान्यता है कि जो कोई बप्पा की विधिवत पूजा करता है, व्रत रखता है, उसकी सारी परेशानियां, कष्ट, बाधाएं दूर हो जाती हैं. अनंत चतुर्दशी पर लोग गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन कर देते हैं. साथ ही मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा भी की जाती है. हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है, जो अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर कर देते हैं. बजरंगबली की पूजा विधि अनुसार करने से मंगल दोष भी दूर होता है. आइए आज के पंचांग में जानते हैं दिशाशूल, राहुकाल, करण, योग, नक्षत्र, सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त आदि के बारे में…
19 सितंबर 2023 का पंचांग
आज की तिथि – भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी
आज का करण – विष्टि
आज का नक्षत्र – स्वाति
आज का योग – वैद्रुति
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का वार – मंगलवार
आज का दिशाशूल -उत्तर
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:27:00 AM
सूर्यास्त – 06:39:00 PM
चन्द्रोदय – 09:45:00
चन्द्रास्त – 20:42:59
चन्द्र राशि– तुला
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 12:14:21
मास अमांत – भाद्रपद
मास पूर्णिमांत – भाद्रपद
शुभ समय – 11:50:20 से 12:39:18 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 08:34:31 से 09:23:28 तक
कुलिक– 13:28:15 से 14:17:12 तक
कंटक– 06:56:36 से 07:45:33 तक
राहु काल– 15:36 से 17:07
कालवेला/अर्द्धयाम– 08:34:31 से 09:23:28 तक
यमघण्ट– 10:12:25 से 11:01:23 तक
यमगण्ड– 09:11:14 से 10:43:01 तक
गुलिक काल– 12:33 से 14:04