आज का पंचांग 24 सितंबर 2023: आज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, शोभन योग, करण कौलव, रविवार दिन और दिशाशूल पश्चिम है. आज रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ शोभन योग भी बना है. रवि योग में सूर्य देव की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है क्योंकि इस योग में सूर्य का प्रभाव बढ़ा रहता है. आज का दिन कुंडली में व्याप्त सूर्य दोष से मुक्ति के लिए अच्छा है. रवि योग पूरे दिन है, इसलिए आप स्नान के बाद सूर्य दोष निवारण उपाय करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं. स्नान के बाद सबसे पहले सूर्य देव को जल, लाल फूल और लाल चंदन से अर्घ्य दें. अर्घ्य देते समय ओम सूर्याय नम: या अन्य सूर्य मंत्र का जाप करें. सूर्य चालीसा और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. सूर्य मंत्र का जाप लाल चंदन की माला से करें तो अच्छा रहेगा.
जो लोग सूर्य दोष मुक्ति के लिए रविवार का व्रत हैं, वे आज नमक का सेवन न करें. पूजा के समय रविवार व्रत कथा सुनें. सूर्य पूजा और रविवार व्रत रखने से चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है. सूर्य देव के प्रसन्न होने से कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. आप जो भी कार्य करते हैं, उसमें पिता का सहयोग प्राप्त होता है. करियर में तरक्की के लिए आपको सूर्य की पूजा करनी चाहिए. राजनीति में सफल होने के लिए कुंडली में सूर्य का मजबूत होना जरूरी है. आज के दिन लाल वस्त्र, लाल फूल, लाल रंग की मिठाई, गेहूं, लाल चंदन, तांबा आदि का दान करने से कुंडली का सूर्य दोष खत्म होता है. सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. आइए पंचांग की मदद से जानते हैं सूर्योदय, चंद्रोदय, शुभ मुहूर्त, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, अशुभ समय, दिशाशूल, राहुकाल आदि.
24 सितंबर 2023 का पंचांग
आज की तिथि – भाद्रपद शुक्ल नवमी
आज का नक्षत्र – पूर्वाषाढ़ा
आज का करण – कौलव
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का योग – शोभन
आज का वार – रविवार
आज का दिशाशूल- पश्चिम
सर्वार्थ सिद्धि योग: 01:42 पी एम से कल सुबह 06:11 ए एम तक
रवि योग: पूरे दिन
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:28:00 AM
सूर्यास्त – 06:34:00 PM
चन्द्रोदय – 14:50:59 PM
चन्द्रास्त – 25:08:59 AM
चन्द्र राशि – धनु
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 12:05:51
मास अमांत – भाद्रपद
मास पूर्णिमांत – भाद्रपद
शुभ समय – 11:48:52 से 12:37:15 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 16:39:13 से 17:27:36 तक
कुलिक– 16:39:13 से 17:27:36 तक
कंटक– 10:12:05 से 11:00:28 तक
राहु काल– 17:03 से 18:34 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 11:48:52 से 12:37:15 तक
यमघण्ट– 13:25:39 से 14:14:02 तक
यमगण्ड– 12:13:04 से 13:43:48 तक
गुलिक काल– 15:32 से 17:03 तक