नई दिल्ली। Aaj ka Panchang 25 October 2023: आज आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस शुभ अवसर पर ध्रुव योग का निर्माण हो रहा है। इस योग में भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। आइए, आज के पंचांग से शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल और पूजा के सही समय के बारे में सबकुछ जानते हैं-
शुभ मुहूर्त
आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि आज दोपहर 12 बजकर 32 मिनट तक है। वहीं, पारण का समय 26 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 28 मिनट से लेकर 08 बजकर 43 मिनट तक है।
वृद्धि योग
ज्योतिषियों की मानें तो पापाकुंशा एकादशी पर अत्यंत लाभकारी वृद्धि योग का निर्माण हो रहा है। इस शुभ योग का निर्माण दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक हो रहा है। इस योग में शुभ काम कर सकते हैं। साथ ही भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
ध्रुव योग
पापाकुंशा एकादशी पर ध्रुव योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से शुरू हो रहा है, जो अगले दिन सुबह 08 बजकर 50 मिनट तक है। इस योग में शुभ काम कर सकते हैं। साथ ही ध्रुव योग में भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होती है। पापाकुंशा एकादशी पर बव और बालव करण का भी निर्माण हो रहा है।
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय – सुबह 06 बजकर 28 मिनट पर
सूर्यास्त – शाम 05 बजकर 42 मिनट पर
पंचांग
ब्रह्म मुहूर्त – 04 बजकर 46 मिनट से 05 बजकर 37 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 42 मिनट से 06 बजकर 08 मिनट तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 11 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक
अशुभ समय
राहुकाल – दोपहर 12 बजकर 05 मिनट से 01 बजकर 29 मिनट तक
गुलिक काल – सुबह 10 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 05 मिनट तक
दिशा शूल – उत्तर
ताराबल
अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद
चन्द्रबल
मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, धनु, कुम्भ