नई दिल्ली। दैनिक पंचांग के इस भाग में आज हम बात करेंगे भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि अर्थात 28 सितंबर 2023, गुरुवार के विषय में। आज अनंत चतुर्दशी है। इस दिन जगत के पालनहार भगवान श्रीनारायण हरि विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है। साथ ही आज, चार अत्यंत शुभ संयोग का निर्माण हो रहा है, जिसमें पूजा-पाठ का विशेष महत्व है। आज वृद्धि और रवि योग बन रहे हैं। आइए दैनिक पंचांग से जानते हैं, पूजा के लिए शुभ समय, राहुकाल का समय।
आज का पंचांग ( Panchang 28 September 2023)
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि- 28 सितंबर, संध्याकाल 06 बजकर 49 मिनट तक
पूर्व भाद्रपद- 29 सितंबर देर रात 01 बजकर 48 मिनट तक
वणिज करण- 28 सितंबर को संध्याकाल 06 बजकर 49 मिनट तक
शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04 बजकर 36 मिनट से सुबह 05 बजकर 24 मिनट तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 11 मिनट से दोपहर 02 बजकर 59 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 06 बजकर 11 मिनट से शाम 06 बजकर 35 मिनट तक
रवि योग- सुबह 06 बजकर 12 मिनट से 29 सितंबर देर रात 01 बजकर 48 मिनट तक
अशुभ समय
राहुकाल- दोपहर 01 बजकर 41 मिनट से दोपहर 03 बजकर 11 मिनट तक
गुलिक काल- सुबह 09 बजकर 12 मिनट से 10 बजकर 42 मिनट तक
दिशा शूल- दक्षिण
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 06 बजकर 12 मिनट से
सूर्यास्त- शाम 06 बजकर 11 मिनट पर
चंद्रोदय और चन्द्रास्त का समय
चंद्रोदय- शाम 05 बजकर 42 मिनट से
चन्द्रास्त- सुबह 05 बजकर 50 मिनट तक (29 सितंबर)
दुष्टमुहूर्त सुबह 10 बजकर 11 मिनट से 10 बजकर 59 मिनट तक
कंटक दोपहर 02 बजकर 59 मिनट से 03 बजकर 47 मिनट तक
यमघण्ट सुबह 07 बजे से 07 बजकर 48 मिनट तक
कुलिक सुबह 10 बजकर 11 मिनट से 10 बजकर 59 मिनट तक
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।