ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे में घायल हुई बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा स्वीटी कुमारी के परिजनों को नोएडा पुलिस ने मदद के लिए 11 लाख रुपये के चेक दिए। जिसमे 10 लाख रुपये गौतम बुध नगर में कार्यरत पुलिसकर्मियों के 1 दिन का वेतन है जिन्होंने मदद के लिए स्वीटी के परिजनों को दिया इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर के द्वारा 1 लाख रुपये का अतिरिक्त चेक अपनी तरफ से दिया गया। जिससे छात्रा का इलाज आसानी से हो सके। डीसीपी सेंट्रल राम बदन सिंह द्वारा घायल छात्रा के परिजन से अस्पताल में मुलाकात की गई और उन्हें सहायता के चेक सौंपे गए।
दरअसल 31 दिसंबर 2022 की देर शाम स्वीटी अपने दोस्तों के साथ सेक्टर अल्फा -2 बस स्टॉप से सर्विस रोड होते हुए सेक्टर डेल्टा रूम पर जा रही थी तभी एक तेज रफ्तार सेंट्रो कार सवार ने तीनों स्टूडेंट को टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हो गए। लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर स्वीटी कुमारी की स्थिति ज्यादा गंभीर बनी हुई है।
इलाज के दौरान स्वीटी कुमारी कोमा में चली गई और उनका ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है स्वीटी कुमारी बिहार के पटना की रहने वाली हैं और उनके पिता पेशे से किसान हैं परिवार की स्थिति आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है वही स्वीटी के इलाज के लिए लाखों का खर्चा हो रहा है उसी को देखते हुए नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पहल करते हुए जिले में कार्यरत पुलिसकर्मियों के 1 दिन की तनख्वाह स्वीटी कुमारी इलाज में मदद के लिए दी।
शुक्रवार को डीसीपी सेंट्रल/मुख्यालय राम बदन सिंह के द्वारा घायल छात्रा स्वीटी के परिजन से अस्पताल में मुलाकात की गई। जहां पर पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर की पहल पर गौतम बुध नगर के पुलिसकर्मियों के 1 दिन के वेतन से एकत्रित हुए 10 लाख रुपये का चेक स्वीटी के पिता को सौंपा गया इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा अपनी तरफ से 1 लाख का अतिरिक्त चेक दिया। 11 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीटी कुमारी के इलाज में मदद के लिए दी गई है।
बीटा 2 थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर की रात को हुए इस हादसे में तीन स्टूडेंट घायल हो गए थे जिसके बाद स्वीटी की स्थिति ज्यादा नाजुक है और उसका इलाज ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में चल रहा है स्वीटी आईसीयू में भर्ती है और वह कोमा में चली गई है उसकी स्थिति में कई दिन के बाद मामूली सुधार आया है वही उसकी मदद के लिए उसके दोस्त सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग चला रहे हैं जिसके द्वारा लगभग उन्होंने 3 लाख रुपये इकट्ठे किए हैं वही 1 लाख रुपये स्वीटी कुमारी के कॉलेज जीएनआईओटी की तरफ से मदद के लिए दिए गए हैं यह सभी मदद उसके इलाज के लिए की जा रही है। तीनों स्टूडेंट के एक्सीडेंट के बाद कार चालक फरार हो गया था
थाना बीटा 2 पुलिस की कई टीमें कार की तलाश में लगी हुई है लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कार चालक का कोई पता नहीं चला है इसके लिए पुलिस ने सेक्टरों के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई जानकारी नहीं लग पाई है और पुलिस की टीमें अज्ञात कार चालक की तलाश में है।