ग्रेटर नोएडा। सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी काटकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में दस-दस हजार का इनाम भी घोषित किया गया था काफी समय से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे जिसके चलते जिला न्यायालय ने दोनों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किए थे पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।
दरअसल, सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग कर भोली भाली जनता के साथ धोखाधड़ी करने के दो आरोपियों के खिलाफ नॉलेज पार्क थाने में मामला दर्ज किया गया था इसी के साथ दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और दोनों पर दस-दस हजार का इनाम घोषित किया गया दोनों आरोपी जिला न्यायालय में चल रहे मामले में पेश नहीं हुए जिसके बाद न्यायालय ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया। शनिवार को नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।
नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने एनबीडब्ल्यू व गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए दस हजार के इनामी दिल्ली गाजीपुर के घडोली निवासी सनोज कुमार को एचआईएमटी कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया वही दूसरे एनबीडब्ल्यूए गैंगस्टर एक्ट के आरोपी दिल्ली के गाजीपुर घडोली निवासी सोनू डेढा को धूम मानिकपुर से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर नॉलेज पार्क में गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज है और दस-दस हजार का इनाम घोषित किया गया है दोनों आरोपियों ने सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग की और भोली भाली जनता के साथ धोखाधड़ी कर अवैध संपत्ति अर्जित की।
नॉलेज पार्क थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया था वहीं जिला न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किए गए थे दोनों आरोपी फरार चल रहे थे शनिवार को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सनोज कुमार व सोनू डेढा को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है।