ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे दस हजार रुपये के इनामी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल एक तमंचा 315 व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। आरोपी मैनपुरी जिले में संतोष यादव गैंग का सक्रिय सदस्य है।
थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने राकेश कुमार को सूत्याना गांव के पास से गिरफ्तार किया है राकेश कुमार जनपद एटा के अमीरपुर का रहने वाला है और मैनपुरी में संतोष यादव गैंग का सक्रिय सदस्य है। आरोपी पर मैनपुरी कोतवाली में गैंगस्टर का मामला दर्ज हुआ और वही से दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित हुआ था आरोपी वाहनों की चोरी करता था फिर उनको यहां से दूसरे जिलों में बेच कर मुनाफा कमाता था राकेश काफी समय से फरार चल रहा था जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी।
आरोपी राकेश कुमार मूल रूप से जनपद एटा के थाना मिरहची के अमीरपुर गांव का रहने वाला था जो वर्तमान में सुत्याना गांव में रह रहा था। आरोपी राकेश पर 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें गैंगस्टर सहित अन्य धाराएं हैं इनमें दो मामले जनपद मैनपुरी के हैं वही दो मामले गौतम बुध नगर के ईकोटेक 3 थाने में दर्ज है।
रविवार को थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने सुत्याना गांव के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के पास से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है और एक अवैध तमंचा 315 वह एक जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है।