संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधा स्काई गार्डन सोसायटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रेडी लगाकर नारियल पानी बेचने वाले युवक नाली से पानी निकालकर नारियल पर छिड़काव करता नजर आ रहा है वही दूर बैठे कुछ लोगों ने इसकी वीडियो बनाकर ट्वीट कर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी रेहड़ी वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की राधा कृष्ण स्काई गार्डन सोसायटी के पास नाले के पानी को नारियलों पर छिड़कने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,नाले के गंदे पानी का आरोपी नारियलों पर रहा था छिड़काव,वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई। @noidapolice @sancharnewsIn pic.twitter.com/HcFDbUpjGv
— Sanchar News (@sancharnewsIn) June 6, 2023
दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र कि राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के पास रेडी लगाकर एक नारियल पानी बेचने वाला युवक नाली से पानी निकाल कर उस पर छिड़काव करा रहा था। जिसकी वहां बैठे लोगों ने वीडियो बना ली और पुलिस से शिकायत करते हुए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नारियल पानी बेचने वाला युवक पहले डिब्बा लेकर नाले के पास जाता है और नाले से गन्दा पानी निकालकर उसे नारियल के ऊपर छिड़क रहा है पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी नारियल पानी वाले को गिरफ्तार कर लिया है।
बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और नारियल पानी बेचने वाले आरोपी बरेली निवासी समीर को गिरफ्तार कर लिया है। अनिल राजपूत ने बताया कि जब समीर से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह घटना सोमवार की है दोपहर में करीब 1:30 धूप बहुत ज्यादा हो रही थी और जो लोग नारियल पानी पीने आ रहे थे वह गरम नारियल होने की शिकायत कर रहे थे और कह रहे थे कि ऐसे में नारियल पानी ठंडा ना होने से स्वाद नहीं आ रहा है। जिसके बाद समीर ने नारियल पानी को ठंडा करने के लिए पास ही बह रहे नाले से पानी भरा और नारियलो के ऊपर छिड़काव कर दिया।
नारियल पानी वाले ने पुलिस को बताया कि उसका मकसद नारियल को ठंडा करने का था उसने सोचा कि नारियल को ठंडा नही किया तो उसकी बिक्री कम हो जाएगी इसलिए उसने पास बह रहे नाले से डब्बे से पानी लिया और नारियल ऊपर छिड़क दिया वही पास बैठे कुछ लोगों ने उसकी वीडियो बना ली और ट्वीट कर पुलिस से शिकायत कर दी।