प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने किया जोरदार प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और लूट के खिलाफ के खिलाफ अभिभावकों ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान अभिभावकों ने कोरोना काल के दौरान दी गई 15% छूट की मांग की और साथ ही स्कूल परिसर के अंदर स्टेशनरी और ड्रेस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां प्राइवेट स्कूलों के द्वारा उड़ाई जा रही हैं शिकायतों के बावजूद भी स्कूलों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
कोर्ट का ऑर्डर भी नहीं मान रहे प्राइवेट स्कूल
दरअसल, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी कोरोना काल के दौरान 15% की दी गई छूट को स्कूल मानने को तैयार नहीं है इसके साथ ही प्रशासन के द्वारा स्कूल परिसर में किताबें और ड्रेस बेचने की मनाही के बाद भी खुलेआम स्कूलों में ड्रेस और किताबें बेची जा रही है। स्टेशनरी के नाम पर खुल कर लूट मचाई जा रही है स्कूलों की मनमानी को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अभिभावकों ने स्कूलों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
बिल्डरों राजजनेताओं और अधिकारियों के हैं प्राइवेट स्कूल
ग्रेनो वेस्ट के प्रदर्शन के दौरान अभिभावक दीपांकर ने बताया कि यहां पर जो भी प्राइवेट बड़े स्कूल है वह या तो बिल्डर के हैं या संरक्षण प्राप्त राजनेताओं के सहयोगीयों और सरकारी अधिकारियों के हैं इसीलिए वह हाई कोर्ट और प्रशासन के आदेश को नकार रहे हैं हाई कोर्ट के द्वारा कोरोना काल मे 15 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया था लेकिन स्कूल प्रबंधक के तरफ से कोई छूट नहीं दी जा रही है। इसी के साथ जिला प्रशासन ने स्कूल परिसर के अंदर स्टेशनरी और ड्रेस की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया हैं और अगर ऐसा कोई करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करने की बात करता है लेकिन स्कूलों में खुलेआम स्टेशनरी और ड्रेस के नाम पर अभिभावकों के साथ लूट मचाई जा रही है जिस पर सरकार प्रशासन का उन्हें कोई डर नहीं है।
स्कूल परिसर में स्टेशनरी और ड्रेस की चल रही है दुकाने
इसी के साथ जिला प्रशासन ने स्कूल परिसर के अंदर स्टेशनरी और ड्रेस की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया हैं और अगर ऐसा कोई करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करने की बात करता है लेकिन स्कूलों में खुलेआम स्टेशनरी और ड्रेस के नाम पर अभिभावकों के साथ लूट मचाई जा रही है जिस पर सरकार प्रशासन का उन्हें कोई डर नहीं है।
स्टेशनरी के नाम पर खुलेआम लूट
वही अभिभावक हिमांशु ने बताया कि नोएडा एक्सटेंशन में स्कूल मैनेजमेंट की मनमानी को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों का आरोप है कि बच्चों के स्कूल परिसर में ही किताबें और कॉपियां बेची जा रही है जबकि जिला प्रशासन ने स्कूल के परिसर में व किसी विशेष दुकान पर अभिभावकों को किताबें खरीदने का दवाब न बनने का आदेश दिया लेकिन जिला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना खुलेआम की जा रही है।
शिक्षा माफियाओं पर सरकार कब करेगी नकेल
स्कूलों की बढ़ती मनमानी और हाईकोर्ट में प्रशासन के आदेशों को नकारते हुए मचाई जा रही लूट के खिलाफ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार को अभिभावकों ने स्कूलों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि योगी सरकार इन प्राइवेट स्कूलों पर नकेल कसे जिससे अभिभावकों को राहत मिल सके और जो सरकारी कानून है उसका पालन हो सके लेकिन प्रशासन और सरकार इस समय स्कूल माफियाओं के आगे बेबस और लाचार नजर आ रही है और यह माफिया अपनी मनमानी करते हुए खुलेआम लूट मचा रहे हैं।