नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना मौजूदा समय में दुनिया के हर खिलाड़ी का एक सपना होता। इस लीग में खेलने से प्लेयर को ग्लोबल पहचान मिलती है, लेकिन अगर खुद इस लीग के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी किसी खिलाड़ी को खेलने का ऑफर दें तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। इसका खुलासा किया है अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने। असगर ने बताया कि कैसे उन्होंने अफगानिस्तान के एक दमदार खिलाड़ी आईपीएल में लेने की बात कही थी।
असगर अफगान ने बताया कि साल 2018 एशिया कप के दौरान जब उनकी धोनी से बात हुई तो उन्होंने मोहम्मद शहजाद को आईपीएल में लेने की बात कही थी। हालांकि, इसके लिए धोनी ने एक बड़ी शर्त रखी थी। धोनी ने कहा था कि अगर शहजाद अगर 20 किलो अपना वजन कम कर लें तो वह उन्हें आईपीएल में अपनी टीम में लेंगे।
बता दें कि शहजाद की पहचान एक पिंच हिटर की तौर पर रही है, लेकिन उनकी फिटनेस हमेशा उनकी राह में एक रुकावट रही है। यही कारण है कि शहजाद कुछ समय के बाद अफगानिस्तान के नेशनल टीम से भी बाहर हो गए और वह लगातार वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
असगर अफगान ने कहा, ‘मैंने जब धोनी से बात की और कहा कि शहजाद आपका बहुत बड़ा फैन है तो उन्होंने कहा कि वह अगर 20 किलो वजन कम करता है तो मैं उसे अपनी टीम ले लूंगा लेकिन वह वजन करने की जगह पांच किलो और वजन बढ़ा लिया।’
असगर अफगान खुद भी महेंद्र सिंह धोनी के फैन हैं। असगर ने कहा, ‘धोनी के एक शानदार कप्तान और बेहतरीन इंसान हैं। धोनी के रूप में भगवान भारत को एक गिफ्ट दिया है।’