गोविंदनगर में ज्योतिषाचार्य के घर चोरी करने वाले दोनों नाबालिग अपनी नादानी से पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों ज्योतिषाचार्य को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाने के बाद करीब साढ़े चार लाख रुपये, मोबाइल व जेवर लेकर अयोध्या भाग गए थे। वहां एक होटल में चोरी के रुपयों के साथ वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर रील अपलोड कर दी। इसी के सहारे पुलिस ने दोनों को होटल से धर दबोचा। दोनों के पास से करीब दो लाख रुपये और मोबाइल मिले हैं। बाकी रुपये आरोपियों ने अपनी अय्याशी में खर्च कर दिए।
#कानपुर चोरी की रकम से मौज-मस्ती करते चोरों का वीडियो आया सामने,होटल में चोरी के लाखों रुपयों के साथ वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला,वीडियो में चोर 500-500 के नोटों के बंडल दिखा रहे हैं चोर,चोरों ने नोटों का बना रखा है बिस्तर,
गोविंदनगर थाना क्षेत्र में हुई थी चोरी pic.twitter.com/hbpqSsJEZO— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) October 5, 2023
इंस्पेक्टर गोविंदनगर देवेंद्र दुबे ने बताया कि बर्रा थानाक्षेत्र निवासी एक नाबालिग पर पहले से विभिन्न थानों में केस दर्ज हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि पहले दोनों युवक अपनी परेशानियों को लेकर ही पंडित तरुण शर्मा से मिलने गए थे। एक अपने मां-पिता के रोज के झगड़े से परेशान था जबकि दूसरा अपनी महिला मित्र का वशीकरण चाहता था। इसी दौरान रुपये देखकर उनका मन डोल गया और उन्होंने चोरी का प्लान तैयार किया।