संचार न्यूज़। नोएडा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने गौतम बुध नगर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण फैलाने के लिए 9 मामलों में 19 लाख का जुर्माना लगाया है। जिनमे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जस्ट क्वालिटी कंक्रीट आरएमसी प्लांट पर 7.05 लाख का जुर्माना लगाया है साथ ही प्लांट को बंद करने की सिफारिश मुख्यालय से की गई है। इसके साथ ही नोएडा में आठ संस्थाओं के खिलाफ 12.60 लख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
दरअसल, गौतम बुध नगर में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है पॉल्यूशन नियंत्रण बोर्ड और प्राधिकरणों के लगातार प्रयास के बाद भी वायु की स्थिति में कोई सुधार नहीं है। लगातार बढ़ते प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सड़कों पर लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है उसके बाद भी वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है वायु प्रदूषण बढ़ने में हो रही निर्माण कार्यों को प्रमुख वजह माना जा रहा है।
गौतम बुध नगर में क्षेत्रीय अधिकारी उत्कर्ष शर्मा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के दो ठेकेदारों पर सेक्टर 64 में पार्क की बाउंड्री वालों के निर्माण, सेक्टर 67 में हल्दीराम के सामने नाला निर्माण में प्रदूषण फैलाने के लिए जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा सेक्टर 128 में महागुण मनोरियल ग्रुप हाउसिंग, जेएमसी प्रोजेक्ट के कल्पतरु विस्टा प्रोजेक्ट पर भी जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही सेक्टर 65 में भूखंड सी 108, सेक्टर 40 में ई 24, सेक्टर 64 में बी 120, सेक्टर 67 में बी 127 भूखंड पर भी बिल्डिंग मटेरियल खुले में डालने पर जुर्माना लगाया गया है।
देश में सबसे प्रदूषित शहरों में रहा ग्रेटर नोएडा
शनिवार को ग्रेटर नोएडा देश के सबसे प्रदूषित शहरों में रहा वहीं दूसरे नंबर पर नोएडा एनसीआर का सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा। ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 292 दर्ज किया गया जबकि नोएडा में इसका स्तर AQI 250 रिकॉर्ड किया गया है।
ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ता जा रहा है प्रदूषण
गौतम बुध नगर के ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण को कम करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही नियमित तौर पर प्राधिकरण और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम निगरानी कर रही है इसके बावजूद भी वायु प्रदूषण की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।