बीता शुक्रवार सिने प्रेमियों के लिए काफी एक्साइटिंग रहा. दरअसल सिनेमाघरो में दो बड़ी फिल्मों के मोस्ट अवेटेड सीक्वल रिलीज हुए. इनमें सनी देओल की ‘गदर 2’ ने अपनी ओरिजनल फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ की रिलीज के 22 साल बाद थिएटर में दस्तक दी है. वहीं साल 2012 की अक्षय कुमार स्टार हिट फिल्म ‘ओह माय गॉड’ या ‘ओएमजी’ की सीक्वल ‘ओएमजी 2’ भी सिनेमाघरों में उतरी.
इन दो बड़े सीक्वल में जबरदस्त क्लैश देखने को मिला. जहां सनी देओल की ‘गदर 2’ ने पहले दिन ब़ॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की तो वहीं अक्षय कुमार स्टारर ‘ओएमजी 2’ ने भी ओपनिंग डे पर डबल डिजिट में कलेक्शन किया. अब अनुमान लगाया जा रहा हैं कि ‘ओएमजी 2’ शनिवार को तगड़ा जंप लेते हुए अच्छा कलेक्शन कर सकती है. चलिए यहां जानते हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म अपनी रिलीज के दूसरे दिन कितनी कमाई कर सकती है?
‘ओएमजी 2’ दूसरे दिन कितनी कमाई कर सकती है?
साल 2012 में ‘ओएमजी’ रिलीज हुई थी और अपनी दमदार स्टोरी के चलते इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की थी. वहीं अब इस फिल्म का सीक्वल ‘ओएमजी 2’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है. हालांकि अक्षय की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग धीमी रही थी लेकिन इसने नेशनल चेन्स में सॉलिड 73 हजार टिकट्स का आंकडा हासिल किया. इसके साथ ही ‘ओएमजी 2’ को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला है वहीं ऑडियंस ने भी फिल्म की काफी तारीफ की है. इसके चलते फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया और इसकी कमाई 10. 26 करोड़ रही. वहीं अब इस फिल्म की दूसरे दिन की कमाई के अनुमानित आंकड़े भी आ गए हैं.
वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार स्टारर फिल्म अपनी रिलीज के दूसरे दिन कमाई में उछाल लेते हुए 14 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर सकती है. जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 24.26 करोड़ रुपये हो जाएगी. हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं सटीक नंबर्स आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
ओएमजी 2 कहानी और स्टार कास्ट
‘ओएमजी 2’ में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी का किरदार अपने बेटे के लिए न्याय पाने के लिए शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ता नजर आ रहा है. वह कांति शरण मुद्गल की भूमिका निभाते हैं, जो भगवान शिव की पूजा में लीन रहता है. फिल्म में अक्षय कुमार को भगवान शिव के दूत के तौर पर देखा जा सकता है. फिल्म में यामी गौतम एक वकील की भूमिका निभा रही हैं।