संचार न्यूज़। गौतम बुद्ध नगर में बुधवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे। बारिश और जलभराव को लेकर डीएम ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। जिले के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से यह आदेश जब तक आया तब तक काफी बच्चे स्कूल जा चुके थे लेकिन आदेश आने के बाद स्कूलों से बच्चों की छुट्टी कर घर भेज दिया गया है।
दरअसल, गौतम बुध नगर में मंगलवार को हुई बारिश के बाद अब बुधवार को लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते शहर में जगह-जगह पानी भर गया है ऐसे नहीं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने जिले के कक्षा एक से कक्षा 12 तक की सभी स्कूलों को बुधवार को बंद करने का आदेश जारी किया है।
भारी बारिश और जलभराव को लेकर जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को यह बंद करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि गौतम बुध नगर में यमुना और हिंडन का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और हिंडन के जलस्तर बढ़ने की वजह से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है ऐसे में शहर की सीवरेज व्यवस्था ठप हो गई। ओवरफ्लो की वजह से नाले बंद है और पानी की निकासी नहीं हो पा रही है जिसके कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है।
बुधवार को सुबह दिन निकलते ही जिले में मूसलाधार बारिश होनी शुरू हो गई इस बारिश की वजह से कई जगह जलभराव होने के चलते लोगों को काफी समस्याएं हो रही है। भारी बारिश और बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिलाधिकारी की तरफ से यह निर्णय लिया गया है।
जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और जलभराव को लेकर गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को छुट्टी के आदेश दिया है। इस दौरान जिले के कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे उन्होंने कहा कि इस आदेश का अगर कोई उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी हालांकि जब तक यह आदेश आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से जारी किया गया तब तक काफी बच्चे अपने स्कूलों में जा चुके थे। जिलाधिकारी की तरफ से स्कूल बंद करने के आदेश के बाद अभी स्कूलों में छुट्टी करते हुए बच्चों को घर भेज दिया है।