संचार न्यूज़। गौतम बुध नगर जिले में 21 और 22 सितंबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद रखना का आदेश जारी किया है। यह आदेश नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी समेत पूरे गौतम बुद्ध नगर में लागू होगा। जिला शिक्षा विभाग की ओर से इसको लेकर जारी आदेश में कहां गया है कि 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होगा तो 22 से 24 सितंबर के बीच मोटोजीपी रेस का भी आयोजन होगा इसकी वजह से यह फैसला लिया गया है।
दरअसल, गौतम बुध नगर में दो अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटोजीपी रस की वजह से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही में वृद्धि होगी और जाम लगने की संभावना है। जिसको देखते हुए जिले में 21 और 22 सितंबर को सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
दोनों अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों के कारण दर्शकों की भारी भीड़ होने की संभावना है और ऐसे में कानून, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात की व्यवस्था को देखते हुए छात्र-छात्राओं, अभिभावकों को किसी प्रकार की सुविधा न हो इसी के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के दिए गए निर्देश के अनुपालन में 21 और 22 सितंबर को कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक समस्त बोर्ड के विद्यालयों में अवकाश रहेगा।
जिले में इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाएगा और आदेश को नहीं मानने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी वहीं इस अवकाश के दिनों में ऑनलाइन क्लास संचालित की जा सकेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आदेश में ऑनलाइन क्लासेस चालू करने की छूट दी गई है स्कूल प्रबंधक विद्यार्थियों की पढ़ाई को देखते हुए ऑनलाइन क्लास संचालित कर सकते हैं।
दोनों आयोजनों के शुरू के दो दिनों में ज्यादा भीड़ होगी जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है दोनों कार्यक्रमों में दर्शकों की ज्यादा भीड़ शुरू के 2 दिनों में होगी। उसके बाद भीड़ की संख्या में कमी आ जाएगी इसी के चलते तो दोनों को स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है