नई दिल्ली: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कथित तौर पर मुंबई में स्थित अपना पहला भव्य बंगला प्रतीक्षा अपनी बेटी श्वेता बच्चन को उपहार में दिया है. इस बंगले की कीमत 50 करोड़ रुपये है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने बताया है कि इस बंगले का प्रतीक्षा नाम कैसे रखा गया है.
बेटी को दिया ये बंगला
यह बंगला बिग बी के दिल में एक खास जगह रखता है, क्योंकि यह जुहू में उनका पहला घर था, जहां वह अपने माता-पिता, हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के साथ रहते थे. 2007 में उनके बेटे अभिषेक बच्चन और अभिनंत्री ऐश्वर्या राय की शादी प्रतीक्षा में रहते समय ही हुई थी.
क्या है कीमत
खबरों के मुताबिक, प्रतीक्षा की कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये से अधिक है. उपहार के रूप में इस बंगले का स्वामित्व हस्तांतरण आधिकारिक तौर पर 8 नवंबर को किया गया था, जिसके लिए स्टांप शुल्क 50.65 लाख रुपये का भुगतान किया गया था. अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में दो और बंगले हैं – जलसा और जनक.
पिता ने दिया था बंगले के नाम
सिने आइकन ने कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन में खुलासा किया था कि बंगले का नाम प्रतीक्षा कैसे पड़ा. उन्होंने बताया था कि उनके कवि पिता ने इस घर का नामकरण किया था. उन्होंने कहा था, यह नाम मेरे पिता ने दिया था… मेरे पिता की एक कविता में एक पंक्ति है, स्वागत सबके लिए यहां पर नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा.