मुंबई. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल को ऑडियंस से भरपूर प्यार मिल रहा है. हालांकि फिल्म के कुछ कंटेंट, डायलॉग्स और सींस की वजह से इसकी आलोचना भी हो रही है. लोगों का कहना है कि फिल्म में महिलाओं के खिलाफ के आपत्तिजनक डॉयलॉग हैं और फिल्म पुरुषवाद को बढ़ावा देती है. इसके साथ ही इसमें बहुत वायलेंस भी है. हालांकि इन आलोनाओं का फिल्म पर कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. ऑडियंस लगातार सिनेमाघरों में जाकर रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म को एन्जॉय कर रहे हैं.
‘एनिमल’ ने दुनियाभर के बॉक्सऑफिस पर सिर्फ 6 दिन में ही 500 करोड़ रुपए के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 312.96 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती अनुमान में फिल्म बुधवार को भारत में 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
‘एनिमल’ ने ओपनिंग डे पर 66.27 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 71.46 करोड़, तीसरे दिन 43.96 करोड़ रुपए, चौथे दिन 37.47 करोड़ रुपए और 5वें दिन 37.47 करोड़ रुपए और छठे दिन 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म ने भारत में 312.96 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.