नोएडा। कार को बुग्गी बना छत पर बैठकर रील बनाने का एक और मामला सामने आया है। इस मामले का वीडियो गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ।
वहीं, लोगों ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर नोएडा और यातायात पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। नोएडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह गैर कानूनी है…अल्वी साहब हैं जी
13 सेकंड के वीडियो में सफेद शर्ट पहने व्यक्ति चलती कार की छत पर बैठा है। वह कार के बोनट पर बैठा दिखाई दे रहा है। वीडियो की बैकग्राउंड में संगीत बज रहा है और आवाज आ रही है कि यह सब गैर कानूनी काम है। इसका उत्तर अल्वी साहब हैं जी। फिर ठीक है सर जी। इस कृत्य से स्टंट करने वाले खुद के साथ-साथ सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान भी खतरे में डाल रहा है।
ई-चालान तक कटवा रहे लोग
लोगों ने एक्स पर पोस्ट कर वीडियो को लेकर कहा है कि नोएडा में लापरवाही से वाहन चलाने के आए दिन वीडियो प्रसारित हो रहे हैं। यह नियमों के खिलाफ है। फिर भी लोग प्रसिद्ध होने के लिए अपना ई-चालान तक कटवाने में गुरेज नहीं कर रहे हैं।